जल्द ही OTT पर रिलीज़ होगी Drishyam 2

इस साल की बहुचर्चित फिल्म Drishyam 2 जल्द ही दिसंबर माह में OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने जा रही है।

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

अजय देवगन की फिल्म Drishyam की सीक्वल Drishyam 2 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है और इसे लोगों का काफी अच्छा रेस्पॉन्स भी मिला है। अगर किसी कारण आप इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, तो ये फिल्म जल्दी ही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है। Drishyam 2 इस साल की दूसरी फिल्म है, जिसने पहले ही दिन 15.38 करोड़ की कमाई की है और अब इसके Amazon Prime पर रिलीज़ होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।  

Drishyam 2 OTT रिलीज़

Drishyam 2 के OTT रिलीज़ का एलान हो चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार Amazon Prime ने इसके Copyrights को खरीदा है। हालांकि इसके OTT रिलीज़ की कोई निश्चित तारीख़ अभी सामने नहीं आयी है। 

Drishyam 2 एक थ्रिल/ड्रामा फिल्म है। 2015 में इसका पहला भाग रिलीज़ हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था और अब 7 साल बाद इसका दूसरा भाग आया है, इसने भी दर्शकों को खूब लुभाया है। अपने ओपनिंग डे में इस फिल्म ने 15.38 करोड़ की कमाई की थी और पहले ही दिन इतनी कमाई करने वाली ये इस साल की दूसरी फिल्म है। Critics ने भी मूवी को बहुत सराहा है। फिल्म में मुख्य किरदारों की एक्टिंग, राइटिंग, डायरेक्शन, सिनेमेटोग्राफी आदि की खूब वाह-वाही की गई है।

Drishyam 2 फिल्म Cast

फिल्म के निर्माता अभिषेक पाठक और कुमार मंगत हैं। इसका निर्देशन अभिषेक पाठक ने ही किया है। मुख्य कलाकारों की बात करें तो अजय देवगन तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्त, रजत कपूर, नेहा जोशी मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे। 

Drishyam 2 कहानी का प्लाट 

Drishyam 2 की कहानी सात साल के लीप के बाद शुरू होती है, 7 साल में विजय सलगांवकर और उसकी फैमिली अपनी नार्मल लाइफ में लौट चुके होते हैं। विजय का बिज़नेस भी काफी अच्छा चल रहा है। सभी समीर की हत्या को भूलने के प्रयास कर रहे हैं। वहीं समीर की माँ मीरा देशमुख अपने बेटे के हत्यारे को न पकड़ पाने के सदमें में है। इसी दौरान शहर में नए IG तरुण अहलावत की पोस्टिंग होती है, जो IG मीरा देशमुख का दोस्त है और अब उनके बेटे के केस को फिर से जांचने आया है, जिसके बाद विजय और उसके परिवार पर फिर से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है। देखने वाली बात होगी कि अब किस प्रकार विजय सलगांवकर अपने परिवार की रक्षा करता है।

इस रोमांचों से परिपूर्ण फिल्म के OTT रिलीज़ की कोई निश्चित तारीख़ आते ही, हम आपको यही अपडेट करेंगे।   

Related Articles

ImageOPPO F27 Pro+ भारत में लॉन्च – IP69 रेटिंग, Armour body, MIL-STD-810H टेस्टिंग के साथ मिलेंगे ये फ़ीचर

OPPO F27 Pro+ 5G ने आज भारतीय बाज़ार में दस्तक दी है। ये पहला फ़ोन है, जो IP69 रेटिंग के साथ आया है, जो पानी और धूल से सुरक्षा के लिए सबसे बेहतर सर्टिफिकेशन है। इसके अलावा फ़ोन आर्मर बॉडी का बना है और ड्रॉप रेजिस्टेंस के लिए भी इसमें SGS Premium रेटिंग दी गयी …

ImageDrishyam 2 और Vikram Vedha सहित इस हफ्ते यह फिल्मे/वेब सीरीज़ भी होंगी OTT पर रिलीज़, वीकेंड पर होगा एंटरटेनमेंट का ब्लास्ट

जनवरी माह में ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है। कई सारी मूवीज और वेब सीरीज़, जिसका सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रहे हैं। आइये जानते हैं कौन सी मूवी या वेब सीरीज़ इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज़ होंगी। यह भी पढ़े :-“Farzi” सीरीज़ के …

2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्में, अगर नहीं देख पाए, तो अब OTT पर देखें

वर्ष 2022 बॉलीवुड के लिए काफी उथल-पुथल भरा रहा। लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में उतनी चहल- पहल देखने को नहीं मिली जितनी उम्मीद लगाई गयी थी। 2022 में बॉलीवुड द्वारा 2019 और 2020 के मुकाबले, काफी कम फिल्मो को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया। ओटीटी के चलन ने सिनेमा को देखने और दिखाने की परंपरा …

Imageथिएटर में 100 करोड़ी बनने के बाद Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani अगले महीने OTT पर होगी रिलीज़

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani 28 जुलाई को सिनेमाहॉल में रिलीज़ हुई थी। पहले ही दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तक यह इस साल की 6वीं 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म में आलिया, रणबीर के …

ImageiQOO इंडिया वेबसाइट पर दिखा iQOO Z9x 5G; जल्द हो सकता है लॉन्च

iQOO जल्द ही भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन iQOO Z9x 5G पेश कर सकता है। थोड़े समय पहले ही इस फ़ोन को चीन और मलेशिया में लॉन्च किया गया था, और अब कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट के माधयम से दी है। इस फ़ोन के स्पेयर पार्ट्स की कीमत iQOO इंडिया की वेबसाइट पर …

Discuss

Be the first to leave a comment.