Home न्यूज़ कैसे करे अपने Netflix अकाउंट को फ्री-ट्रायल के बाद बंद

कैसे करे अपने Netflix अकाउंट को फ्री-ट्रायल के बाद बंद

1

Netflix एक US-आधारित कंपनी कंपनी है जो अपने यूजर को पूरी दुनिया में कही से भी मीडिया कंटेंट को स्ट्रीम करने की अनुमति देता है। Netflix आपको पहले एक-महीने का फ्री-सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप आराम से विडियो स्ट्रीम कर सकते है। लेकिन ट्रायल पीरियड खत्म होने के बाद आपको सर्विस चालू रखने के लिए भुगतान करना होगा। अगर आप ट्रायल खतम होने के बाद अकाउंट कैंसिल नहीं करते है तो महीने के अंत में बिल प्राप्त हो जायेगा।

इसी परेशानी के बचने के लिए आप अपने Netflix अकाउंट को खूब भी बंद कर सकते है। तो चलिए नज़र डालते है पूरी प्रक्रिया पर:

कैसे करे Netflix Account को बंद?

चरण 1: सबसे पहले अपने इन्टरनेट ब्राउज़र जैसे क्रोम, ओपेरा या फायर-फॉक्स अदि पर जाये और Netflix.com को ओपन करे।

चरण 2: Netflix के होम पेज पर लॉग इन बॉक्स के माध्यम से अपने अकाउंट मे लॉग -इन करे।

चरण 3: अब पेज के ऊपरी दायें किनारे पर लिखे ‘Your Account & Help’ लिंक पर क्लिक करे।

चरण 4: अब पेज के दायें किनारे पर लिखे ‘Cancel Membership’ पर क्लिक करे जिसके बाद अकाउंट कैंसिल होने की प्रोसेस शुरू हो जाता है। इसके बाद Netflix की टर्म्स और कंडीशन पढ़ कर सामने दिए बॉक्स को क्लिक कर सकते है।

चरण 5: प्रोसेस के बाद अब आप ‘Complete Cancellation’ पर क्लिक करके प्रोसेस को पूरा कर सकते है। जिसके बाद आपके Email ID पर कंपनी की तरफ से कैंसिल होने का ईमेल भी प्राप्त होगा।

ऊपर बताये गये प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका अकाउंट कैंसिल हो जायेगा आपको किसी भी तरह का बिल नहीं देना पड़ेगा और इसी साल मार्च महीने में Airtel, Vodafone और Videocon d2h से पार्टनरशिप के तहत वैसे कुछ सर्विस आपको एक साल का Netflix सब्सक्रिप्शन देती है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version