Home अफवाहे/लीक्स शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा जल्द ही लांच; पहली झलक आई...

शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा जल्द ही लांच; पहली झलक आई सामने

0

शाओमी हमेशा से की किफायती कीमत के स्मार्टफोन पेश करके भारतीय बाजारों में अक्फी लोकप्रियेता हासिल कर चूका है और अब कंपनी ने अपना ध्यान एंट्री लेवल के स्मार्टफोन की और लगते हुए अपना पहला एंड्राइड ओरियो आधरित गो एडिशन को लांच करने की पूरी तैयारी कर चूका है।

शाओमी की इस नयी डिवाइस से जुड़े काफी लीक्स सामने आने के बाद हाल ही में ट्विट्टर पर @ishantaggarwal के माध्यम से इस फोन की पहली स्प्ष्ट सामने आई है जहाँ पर उन्होंने फोन के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन भी पेश कर दिए है जिनके सच होने की पूरी सम्भावना है। यहाँ पर यह डिवाइस सबसे पहले फिलीपींस के बाज़ार में पेश की जाएगी।

यह भी पढ़िए: जाने व्हाट्सएप्प के नए अपडेट में क्या मिलेगा खास 

शाओमी का पहला एंड्राइड गो स्मार्टफोन

शाओमी द्वारा पेश होने वाली यह डिवाइस निश्चित रूप से एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगी। अगर लीक को आधार बनाये तो यहाँ पर आपको सामने की तरफ 5-इंच की LCD डिस्प्ले 1280×720 रेज़ोलुशन और 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी जा सकती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है जो एक अच्छा एंट्री-लेवल प्रोसेसर साबित होता आया है।

इमेज क्रेडिट: @ishanagarwal24

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 8MP का कैमरा सेंसर तथा सामने की तरफ विडियो कालिंग के लिए 5MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होने की वजह से यहाँ पर आपको 1GB रैम और 8GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है जहाँ पर 128GB का माइक्रो SD-कार्ड सपोर्ट भी होने कि उम्मीद है।

इमेज क्रेडिट: @ishanagarwal24

अब जैसा नाम से ही साफ़ है की यह गो एडिशन स्मार्टफोन होगा तो यहाँ पर एंड्राइड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) सॉफ्टवेयर दिया जायेगा। इसके अलावा 3000mAh की बैटरी के साथ ब्लूटूथ 4.1, ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई, Wi-Fi और नीचे की तरफ माइक्रो-USB पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया जा सकता है।

Redmi Go की कीमत और उपलब्धता

अभी इस डिवाइस से जुडी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह उम्मीद की जा सकती है की यह डिवाइस 4,999 रुपए की कीमत में लांच की जा सकती है। भारतीय बाज़ार से पहले यह स्मार्टफोन फिलिपींस के मार्किट में देखा जा। बाकि उपरोक्त जानकरी लीक पर आधारित है जिनमे लांच इवेंट तक बदलाव होने की सम्न्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

Redmi GO की स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

मॉडल  Redmi Go
डिस्प्ले 5.-इंच HD LCD डिस्प्ले, 1280×720 रेज़ोलुशन, 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट
रैम 1GB
इंटरनल स्टोरेज 8GB, 128GB तक बढ़ा सकते है डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो (गो एडिशन)
रियर कैमरा 8MP, LED फ़्लैश, HDR
सेल्फी कैमरा 5MP
बैटरी 3,000mAh
अन्य  ड्यूल-सिम, 4G स्टैंडबाई Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.1, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS
कीमत अभी घोषित नहीं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version