Home न्यूज़ Xiaomi जल्द ला रहा है भारत का सबसे पतला और सबसे हल्का...

Xiaomi जल्द ला रहा है भारत का सबसे पतला और सबसे हल्का 5G फ़ोन

0

Xiaomi ने यूरोप में Xiaomi 11T सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है, जिनके साथ कंपनी का नया एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन Xiaomi 11 Lite NE (New Edition) 5G भी विश्व स्तर पर प्रस्तुत किया गया। और लॉन्च के कुछ घंटों के बाद ही Xiaomi के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ये साफ़ कर दिया है कि ये मिड-रेंज स्मार्टफोन इसी महीने भारत में भी 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जायेगा।

ये पढ़ें: Redmi G 2021- नया गेमिंग लैपटॉप इस दिन होगा लॉन्च; सामने आया टीज़र

मनु कुमार जैन (Manu Kumar Jain), जो कि Xiaomi के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की कि Xiaomi 11 Lite NE 5G भारत में 29 सितम्बर, 2021 को लॉन्च होगा। उन्होंने अपने ट्वीट में स्पष्ट लिखा है कि इस डिवाइस को कंपनी विश्व स्तर पर लॉन्च करने के दो सप्ताह के भीतर ही भारत में लेकर आ रही है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को प्रमोट करते हुए उन्होंने लिखा “the slimmest and lightest 5G smartphone”, यानि कि भारत का सबसे पतला और सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन।

ये मिड-रेंज डिवाइस काफी अच्छे फीचरों के साथ रिलीज़ किया गया है, हालांकि इसके कैमरा में कुछ नया नहीं है, लेकिन कीमत के अनुसार फ़ीचर सही हैं। आइये विस्तार से इसके फ़ीचर आपको बताते हैं।

ये पढ़ें: जानिये स्मार्टफोन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के बारे में सब कुछ

Xiaomi 11 Lite NE 5G स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 11 Lite NE 5G, पहले लॉन्च हो चुके Xiaomi 11 Lite 4G का ही अपग्रेडेड वर्ज़न है, जिसमें चिपसेट नया है, बाकी फ़ीचरों में ख़ास अपडेट नहीं है।

इसमें मुख्य बदलाव है इसमें आने वाला नया मिड-रेंज 5G चिपसेट Snapdragon 778G, जो 6nm आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसके साथ इसमें 6GB/ 8GB के RAM विकल्प और 128GB / 256GB के स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं। स्टोरेज को आप डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ बढ़ा सकते हैं।

Xiaomi 11 Lite NE में ट्रिपल रियर कैमरा पिछली तरफ आपको एक चौकोर (square) आकार के मॉड्यूल में फिट किये हुए नज़र आएंगे जिनमें 64MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसरऔर 5MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। सामने की तरफ सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा मिलता है।

ये पढ़ें: Chipset FAQ : चिपसेट या प्रोसेसर क्या है? जानिये चिपसेट से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब

इसमें आपको 6.55-इंच की AMOLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विज़न (Dolby Vision) सपोर्ट के साथ दी गयी है। इसमें HDR10+ सपोर्ट, DCI-P3 कलर गैमट जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं।

इसके अलावा इसमें 5G सपोर्ट, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, NFC, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, 4250mAh बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं।

कीमतों की बात करें तो, इसके विश्व स्तर पर €369 (लगभग 32,000 रूपए) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारत में भी Xiaomi 11 Lite NE 5G के दोनों वैरिएंट 30,000 से 35,000 रूपए के बीच ही आने की उम्मीद है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version