Home न्यूज़ Xiaomi MI Notebook 14 IC हुआ वेबकैम और 10 जेन i5 प्रोसेसर...

Xiaomi MI Notebook 14 IC हुआ वेबकैम और 10 जेन i5 प्रोसेसर के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Xiaomi ने आज अपनी Mi Notebook 14 सीरीज के तहत एक नया लैपटॉप को लांच किया है। पेश किये गये Mi Notebook 14 IC में आपको वेबकैम मिलता है जो इसको पुराने मॉडलों से अलग करता है। लैपटॉप में आपको 10th जेन इंटेल कोर i5 और Nvida GeForce MX250 ग्राफ़िक्स मिलते है।

Xiaomi Mi Notebook 14 IC के फीचर


लैपटॉप में डिस्प्ले के चारों तरफ आपको पर्याप्त बेज़ेल देखने को मिलते है। सामने की तरफ आपको टॉप बेज़ेल में 720p वेबकैम दिया गया है जो आज कल वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन क्लास में काफी उपयोगी साबित होता है। डिस्प्ले के तौर पर 14-इंच FHD पैनल मिलते है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है और ब्राइटनेस 250 निट्स है।

“लैपटॉप की बॉडी AI-Mg एलाय से बनी है। कीबोर्ड में की-ट्रेवल 1.3mm है। मल्टी टचपैड के अलावा यहाँ कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ओ जैक, USB 2.0 पोर्ट, USB 3.1 पोर्ट और टाइप C पोर्ट भी दिया गया है।

शाओमी ने लैपटॉप में 46Whr बैटरी का इस्तेमाल किया है जो 10 घंटे का बैकअप देने का दावा करती है। 65W फ़ास्ट चार्जर डिवाइस को सिर्फ 35 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है।

Xiaomi Mi Notebook 14 IC की कीमत और उपलब्धता

शाओमी ने Mi Notebook 14 IC को पेश किया है:

  • 8GB + 256GB and UHD Graphics: ₹43,999
  • 8GB + 512GB and UHD Graphics: ₹46,999
  • Nvidia GeForce MX250 and 8GB + 512GB : ₹49,999

लैपटॉप में अभी के लिए सिर्फ सिल्वर कलर ऑप्शन ही मिलता है जिसको आप MI.com, Mi Homes, Amazon India, Flipkart और अन्य रिटेल स्टोरों से खरीद सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version