Home अफवाहे/लीक्स Xiaomi Mi A3 और Mi A3 Lite होंगे जल्द ही स्नैपड्रैगन 700-सीरीज...

Xiaomi Mi A3 और Mi A3 Lite होंगे जल्द ही स्नैपड्रैगन 700-सीरीज के साथ लांच

0

हाल ही में सामने आया की Xiaomi अपने एक पॉप-अप कैमरा वाले फोन पर काम कर रही है जिसके लांच के बारे में अभी कोई ख़ास जानकरी सामने नहीं आई है लेकिन इन साथ ही यह भी पता चला है की कंपनी जल्द ही अपने Xiaomi A2 और A2 Lite के अपग्रेड वरिएन्त Mi A3 और Mi A3 Lite को लांच कर सकता है जिसमे स्नैपड्रैगन 700-सीरीज की चिपसेट देखने को मिल सकती है।

एक ट्वीट के अनुसार यह साफ़ हुआ है की यहाँ स्नैपड्रैगन 700-सीरीज की चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन यह चिपसेट लेटेस्ट लांच हुई SD730G या SD 730 में से एक होगी यह कहना अभी मुश्किल है।

यह भी पढ़िए: Huawei P Smart Z की कीमत और स्पेसिफिकेशन आई सामने

Xiaomi Mi A3-सीरीज से जुडी जानकरी

अभी हाल ही में Xiaomi ने MD मनु कुमार जैन ने स्नैपड्रैगन 700 वाली डिवाइस को लांच करने की और इशारा दिया था जिसमे उम्मीद के अनुसार यह A3-सीरीज ही हो सकती है। इसी के साथ नयी रिपोर्ट जो सामने आ रही है उनके अनुसार Mi A3-सीरीज में आपको 3 डिवाइस कोड-नेम ‘bamboo_sprout’, ‘cosmos_sprout’ और ‘pyxis’ को पेश किया जा सकता है।

उम्मीद यही की जा रही है कि यह तीनो ही फोन पिछले M2 की ही तरफ एंड्राइड वन सॉफ्टवेयर के साथ लांच किये जा सकते है जिसमे आपको लगभग 3 साल सिक्यूरिटी पैच और एंड्राइड Q का अपडेट भी देखने को मिलेगा।

इसके अलावा यह भी सुनने में आ रहा है कि Mi A3-सीरीज में आपको 32MP का फ्रंट कैमरा तथा पीछे की तरफ 48MP का रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। अभी यह रियर सेटअप ड्यूल होगा या ट्रिपल ये बात साफ़ नहीं हुई है। इसी के साथ यहाँ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

Xiaomi Mi A3-सीरीज लांच डेट

अभी के लिए कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गयी है लेकिन पुराने पैटर्न को देखते हुए हम यही अनुमान लगा सकते है की Mi A3-सीरीज को जुलाई महीने के अंत तक लांच किया सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version