Home न्यूज़ Xiaomi Mi A2 होगा 24 जुलाई को ग्लोबल लांच; जाने स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mi A2 होगा 24 जुलाई को ग्लोबल लांच; जाने स्पेसिफिकेशन

0

शाओमी ने अपने 24 जुलाई को स्पेन में आयोजित होने वाले इवेंट के मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए है जहाँ पूरी उम्मीद है की कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोन Mi A2 को पेश करेगी जिसका इंडिया में काफी दिनों से इन्तजार किया जा रहा है। Mi A2, शाओमी द्वारा चीन में लांच किये गये Mi 6X का ग्लोबल वर्जन होगा जो स्टॉक एंड्राइड केसाथ पेश किया जायेगा। (Read in English)

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi Max 3 होगा बड़ी स्क्रीन के साथ 19 जुलाई को लांच

Xiaomi Mi A2 के फीचर

इस डिवाइस की सबसे खास बात है इसका सॉफ्टवेयर। यह डिवाइस पिछले साल लांच किये गये Mi A1 की ही तरफ गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्राम के साथ लांच की जाएगी। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह थी की शाओमी द्वारा MIUI के स्थान पर स्टॉक एंड्राइड पेश करना काफी हैरान करने वाला कदम था।

शाओमी की 6X की ही तरह Mi A2 में 5.99-इंच FHD+डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2.5D कर्व ग्लास के साथ दी जाएगी। प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया जायेगा और उम्मीद है की इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वरिएन्त भी पेश किया जाये।

यहाँ पर 2,910mAh की बैटरी दी जाएगी जो रेड्मी नोट 5 प्रो से काफी कम है। लेकिन फोन में क्विक चार्ज 3.0 दिया जायेगा जो काफी मददगार साबित होगा। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में, ड्यूल-सिम स्लॉट, 4G VoLTE , ब्लूटूथ, Wi-Fi और GPS दिए जा सकते है।

यह भी पढ़िए: Oppo Find X हुआ पॉप-अप कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ इंडिया में लांच

इसके अलवा शाओमी चीन में अपना Mi Max 3 फेबलेट भी लांच कर सकती है। इस डिवाइस में आपको 6.9-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ 5400mAh की बड़ी बैटरी भी दी जा सकती है।

Xiaomi Mi A2 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xiaomi Mi A2
डिस्प्ले 5.99-इच FHD+ (2160 x 1080), 18:9 डिस्प्ले
प्रोसेसर  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660
रैम 4GB/6GB LPDDR 4X
आंतरिक स्टोरेज 64GB/128GB eMMC 5.1
सॉफ्टवेयर  एंड्राइड नोगत 7.1.1
प्राथमिक कैमरा 12MP +20MP, f/1.75 अपर्चर और f/1.75 अपर्चर
सेकेंडरी कैमरा 20MP
बैटरी 2,910mAh; क्विक चार्ज
माप 7.3mm पतला
अन्य 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर
प्राइस  अभी घोषित नहीं

यह भी पढ़िए: 6GB रैम के साथ भारत में मिलने वाले सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version