Home अफवाहे/लीक्स Mi 11X और Mi 11X Pro भी होंगे इंडिया में 23 अप्रैल...

Mi 11X और Mi 11X Pro भी होंगे इंडिया में 23 अप्रैल को लांच, जाने क्या होगा इनमें ख़ास

0

Xiaomi ने सोमवार को एलान किया कि Mi 11x 23 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगी। इस बात की बहुत उम्मीद है कि Mi 11x Redmi K40 का रिब्रांड वर्जन होगा। Xiaomi इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने यह कन्फर्म किया कि फोन को भारत के लिए कस्टमाइज किया जाएगा। Mi 11 Ultra और Mi 11x के साथ, Xiaomi वनप्लस 9 सीरीज के फोन्स को कड़ी टक्कर देगी।

Mi 11X Series के अंतर्गत Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन को उतारा जा सकता है, ये दोनों मॉडल्स Redmi K40 और Redmi K40 Pro+ के रीब्रेंडेड वर्जन हो सकते हैं। MI 11X के रेडमी K40 स्मार्टफोन के रीब्रेंडेड वर्जन और Mi 11X Pro के रेडमी K40Pro+ के रीब्रेंडेड वर्जन होने की उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ तो आगामी स्मार्टफोन्स के संभावित स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हो सकते हैं।

Mi 11X, Mi 11X Pro के आपेक्षित फीचर

दोनों ही स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच FHD+  (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है। इसके अलावा मी 11एक्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर तो वहीं प्रो वेरिएंट स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस हो सकता है। आगामी स्मार्टफोन्स 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ उतारे जा सकते हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो MI 11X सीरीज ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकती है, मी 11एक्स में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा तो वहीं प्रो वेरिएंट में 108MP Samsung HM2 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो 4520mAH की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

Mi Band 6 के फीचर

हम यह बात पहले ही बता चुके है की MI 11 सीरीज के लांच वाले दिन ही इंडिया में Mi band 6 देखने को मिलेगा। उम्मीद है की Mi Watch Lite को भी शायद से इंडियन मार्किट में उतारा जाएँ। आधिकारिक रूप से कोई भी जानाकारी सामने आने पर जल्द ही अपडेट के साथ उपलब्ध होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version