Home न्यूज़ Xioami Mi 11 हुआ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ लांच, जाने कीमत...

Xioami Mi 11 हुआ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

1

आखिरकार शाओमी ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 युक्त स्मार्टफोन Mi 11 ओंलोने लांच इवेंट के जरिये ग्लोबली लांच कर दिया है। यह पिछले साल लांच किये गये Mi 10 का ही एक अपग्रेड मॉडल है।  फ़ोन में आपको 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 108MP प्राइमरी कैमरा जैसे फ्लैगशिप फीचर के साथ 50W फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। चलिए नज़र डालते है डिवाइस की कीमत और फीचरों पर:

Xiaomi Mi 11 की कीमत और उपलब्धता

शाओमी के Mi 11 की मार्किट में कीमत:

  • 8GB+128GB: 749 यूरो (~Rs. 44,999)
  • 8GB+256GB: 799 यूरो (~Rs. 48,299)

डिवाइस को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है। Mi 11 इंडिया में Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा लेकिन अभी सारी जानकारी शेयर नहीं की गयी है।

Xiaomi MI 11 के फीचर

चीन में लांच किये गये Mi 11 में सामने की तरफ 6.81 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले HDR10+, 1500 निट्स मैक्सिमम ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विकटस का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा वाइड 123 डिग्री फ़ील्ड ऑफ़ व्यू, 5MP का टेली-मैक्रो फ़ोटो लेंस 8K विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ दिए जा सकते है। सामने की तरफ 20MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कैमरा एप्लीकेशन में आपको नाईट मोड, मैजिक ज़ूम, टाइम फ्रीज मोड, पैरेलल वर्ल्ड जैसे कुछ नए फीचर भी दिए गये है।

पॉवर के लिए फोन में 4,600mAh की बैटरी 55W वायर चार्जिंग, 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग के अलावा 10W रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

Xiaomi Mi 11 की स्पेसिफिकेशन

मोडल Xiaomi Mi 11
डिस्प्ले 6.81-इंच QHD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888
मेमोरी 8GB + 128GB; 8GB + 256GB; 12GB + 256GB;(LPDDR5 + UFS 3.1)
बैटरी 4,600mAh, 55W वायर फ़ास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग, 10W रिवर्स चार्जिंग
रियर कैमरा सेटअप 108MP (1/1.33″ सेंसर, f/1.85, 1.6µm, OIS) प्राइमरी + 13MP (f/2.4, 123° FoV) अल्ट्रावाइड 5MP (f/2.4, AF) मैक्रो
Up to 8K HDR10+
सेल्फी कैमरा 20MP, f/2.4
सॉफ्टवेयर MIUI 12.5 based on Android 11
अन्य फीचर स्टीरियो स्पीकर, NFC, Wi-Fi 6, IR Blaster, USB टाइप C, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version