Home न्यूज़ Black Shark 2 होगा 27 मई को इंडिया में लांच: स्नैपड्रैगन 855...

Black Shark 2 होगा 27 मई को इंडिया में लांच: स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 12GB रैम के साथ

0

कंपनी न पिछले साल अपने गेमिंग ब्रांड Black Shark को लांच किया था जिसको काफी पसंद भी किया गया है और अब उसके ही अपग्रेड वर्जन Black Shark 2 को 27 मई को लांच करने के लिए पुरी तरह तैयार है। इस डिवाइस के लांच इवेंट के मीडिया-इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए गये है। तो चलिए इस  कुलिंग और SD855 चिपसेट वाली डिवाइस पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: Infinx S4 हुआ 32MP के सेल्फ़ी कैमरे के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Black Shark 2 के फीचर

इस लेटेस्ट गेमिंग डिवाइस में आपको 6.39-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 तथा रेज़ोलुशन 1080×2340 रखा गया है।  स्पीड और दमदार प्रदर्शन के लिए यहाँ लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ एड्रेनो 640 GPU और 12GB रैम का विकल्प भी दिया गया है।

कैमरा सेटअप की बात करे तो Black Shark में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 48MP का एक प्राइमरी सेंसर और एक 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है। सामने की तरफ f/2.0 अपर्चर वाला 20MP फ्रंट कैमरा के साथ आप विडियो कॉल कर सकते है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ 5, GPS/A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा पॉवर-बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी क्विक-चार्ज सपोर्ट के साथ मिलती है।

Black Shark 2 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Black Shark 2
डिस्प्ले 6.39-इंच (1080×2340 पिक्सेल) FHD+ 19.5:9 रेश्यो AMOLED डिस्प्ले
प्रोसेसर 2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर
रैम 12GB
स्टोरेज 256GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 (पाई) आधारित MIUI
सेल्फी कैमरा 20MP
रियर कैमरा 48MP+12MP
बैटरी 4,000mAh, 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
सिम हाइब्रिड ड्यूल सिम
अन्य ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS + GLONASS, USB टाइप-C पोर्ट
माप और वजन 156 x 75 x 7.9 mm, 154 ग्राम
बॉयोमीट्रिक्स फेस अनलॉक
इंडिया प्राइस अभी घोषित नहीं

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version