Home न्यूज़ इस कारण से Xiaomi 13 Ultra के लॉन्च में हो सकती है...

इस कारण से Xiaomi 13 Ultra के लॉन्च में हो सकती है देरी

0

Xiaomi ने हाल ही में Xiaomi 13 फ्लैगशिप सीरीज़ को लॉन्च किया है और अगले महीने कंपनी इसे MWC 2023 में विश्व स्तर पर भी लेकर आने वालो है। लेकिन इस सीरीज़ में एक Xiaomi 13 और 13 Pro के अलावा एक और स्मार्टफोन के आने की खबर काफी समय से आ रही है, जो कि Xiaomi 13 Ultra है। ये स्मार्टफोन कंपनी सीईओ की तरफ से भी कन्फर्म तो हो चुका है, लेकिन लॉन्च डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है। अभी तक रिपोर्ट सामने आ रही थीं कि इस पप्रीमियम फ़ोन को कंपनी फरवरी में लॉन्च कर सकती है, लेकिन अब एक प्रचलित टिपस्टर ने इस पर नयी टिप्पणी की है।

Xiaomi के CEO Lei Jun ने पुष्टि की थी कि Xiaomi 13 Ultra को भी पहले चीन और फिर विश्व स्तर पर जल्दी लॉन्च किया जायेगा। इसके बाद से आसार ये थे कि ये फ़ोन भी MWC 2023 में या चीन में उससे पहले भी लॉन्च हो सकता है। लेकिन अब टिपस्टर Digital Chat Station ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि अभी इसके लॉन्च में देरी हो सकती है।

डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया है कि OPPO Find X6 और Honor Magic 5 सीरीज़ तो चीन में जल्दी ही लॉन्च होंगी, लेकिन Xiaomi 13 Ultra का लॉन्च कहीं नज़दीक नहीं दिख रहा है। चीन का नया साल 22 जनवरी 2023 को शुरू होता है, उम्मीद है कि बाकी के फ़ोन तो उसके आस-पास ही लॉन्च होंगे, लेकिन इनमें Xiaomi 13 Ultra का नाम शामिल नहीं है। MWC 2023 भी फरवरी के आखिरी सप्ताह में होता है, उसमें भी Xiaomi 13 Ultra शायद लॉन्च नहीं किया जायेगा।

चीनी वेबसाइटों पर चल रही अफवाहों की भी मानें तो Xiaomi 13 Ultra मार्च के आखिर में या अप्रैल 2023 में चीन में लॉन्च होगा। वहीँ ग्लोबली इसके लॉन्च होने में और भी ज़्यादा समय लगने के आसार हैं।

Xiaomi 13 Ultra स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 13 Ultra के फीचरों की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में कंपनी Snapdragon 8 Gen 2 के साथ 16GB तक की LPDDR5x रैम और 512GB या 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दे सकती है। इसके अलावा इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप आने के आसार हैं, जो आपको PDAF ऑटोफोकस, के साथ मिलेंगे और प्राइमरी कैमरा में गिम्बल स्टेबिलाइज़ेशन फ़ीचर भी मिलने के आसार हैं। ये स्मार्टफोन Xiaomi 13 सीरीज़ में सबसे प्रीमियम फ़ोन होगा, इसके अलावा Xiaomi 13 और 13 Pro चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं और MWC 2023 में ग्लोबली लॉन्च किये जायेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version