Home अफवाहे/लीक्स गीकबेंच पर लिस्ट हुआ Xiaomi 13 Lite, लॉन्च से पहले सामने आए...

गीकबेंच पर लिस्ट हुआ Xiaomi 13 Lite, लॉन्च से पहले सामने आए स्पेक्स

0

Xiaomi 26 फरवरी को Xiaomi 13 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आगामी Xiaomi 13 श्रृंखला में Xiaomi 13 5G, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite नाम से तीन डिवाइस शामिल होने की संभावना है। आधिकारिक लॉन्च से पहले, कई सर्टिफिकेशन और बेंचमार्क लिस्टिंग के माध्यम से इन डिवाइस के स्पेक्स और फीचरों का पता लगता रहता है। ऐसे ही Xiaomi 13 Lite को NBTC सर्टिफिकेशन में स्पॉट किया गया था और अब हाल ही में फोन को अब Geekbench पर स्पॉट किया गया है। बेंचमार्क लिस्टिंग लॉन्च से पहले डिवाइस के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि करती है।

यह भी पढ़े :-Xiaomi MIUI 14: इन शानदार फीचर्स के साथ 27 फरवरी को लॉन्च होगा Xiaomi का नया UI

Xiaomi 13 Lite गीकबेंच लिस्टिंग

Geekbench द्वारा बताए गए विवरण के अनुसार, आगामी Xiaomi 13 Lite का मॉडल नंबर 2210129SG है। डिवाइस Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। डिवाइस 8GB रैम से लैस होगा। सॉफ़्टवेयर के लिए, हैंडसेट संभावित रूप से MIUI 13 के साथ एंड्रॉइड 12 पर रन करेगा। Geekbench परीक्षण के परिणाम में, फोन क्रमशः सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में 793 और 2,938 अंक हासिल करने में सफल रहा।

Xiaomi 13 Lite स्पेक्स (संभावित)

कुछ दिनों पहले इस डिवाइस को एक जर्मन रिटेलर ने लिस्ट किया था, जिससे हैंडसेट के पूरे स्पेसिफिकेशन का पता चला था। पिछले लीक के अनुसार, आगामी Xiaomi 13 Lite 6.55-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन का पिक्सल रेज़ॉल्यूशन 1080 × 2400 होगा। फोन में 402 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और डॉल्बी विजन सपोर्ट होगा। डिवाइस Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। हैंडसेट में 128GB की इंटरनल स्टोरेज और 8GB की रैम होगी।

फोन के कैमरा की बात करे तो, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। कैमरा मॉड्यूल में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP सेंसर और 2MP का लेंस शामिल होगा। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग सपोर्ट के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा होगा। हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी यूनिट पैक करने की संभावना है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट डुअल-सिम सपोर्ट, 5G, वाईफाई 802.11ए/बी/जी, ब्लूटूथ वी5.2, एनएफसी और जीपीएस जैसी कई सुविधाएं पेश करेगा।

हैंडसेट की कीमत भी हाल ही में लीक हुई थी। हालिया लीक के अनुसार, डिवाइस की कीमत EUR 499 (लगभग 44,000 रुपये) हो सकती है।

यह भी पढ़े :-Jio Mart सेल : iPhone 14 Plus समेत इन सभी प्रोडक्ट्स पर मिल रही है भारी छूट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version