Home न्यूज़ WWDC 2023 की तारीखें सामने आयीं, जानें इस Apple की तरफ से...

WWDC 2023 की तारीखें सामने आयीं, जानें इस Apple की तरफ से आएंगे कौन-से प्रोडक्ट

0

कूपर्टिनो स्थित कंपनी Apple फिर एक बार WWDC को होस्ट करने जा रही है। कंपनी ने WWDC (World Wide Developers Conference) 2023 की तारीखों का भी खुलासा कर दिया है, जिस दौरान Apple सारी दुनिया को ये बताएगी कि वो किन चीज़ों पर काम कर रही है, भविष्य में लोगों के लिए क्या लॉन्च करने वाली है। इस बार WWDC 5 जून से 9 जून 2023 तक Apple Park में होगा। साथ ही ये एक ऑनलाइन इवेंट भी रहेगा, जिसे दुनिया भर के लोग देख सकेंगे।

Apple के Worldwide Developer Relations के वाईस प्रेज़िडेंट सुसैन प्रेस्कॉट (Susan Prescott) ने इस इवेंट को लेकर कहा है कि, “WWDC साल भर में हमारा सबसे ख़ास समय होता है, जहां हमें दुनिया भर के काबिल डेवलपरों, जो इस इवेंट को और ख़ास बनाते हैं, से जुड़ने का मौका मिलता है। Apple WWDC23 अभी तक का सबसे बड़ा और रोमांचक इवेंट होने वाला है और हम आप सब में से ज़्यादातर को ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से इस इवेंट में देखने को उत्सुक हैं।

ये पढ़ें: CEIR से अपने चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल को कैसे ब्लॉक करें

Apple WWDC 2023 में क्या लॉन्च होगा ?

WWDC 2023 सभी के लिए फ्री होगा और इस इवेंट में सबसे ख़ास चीज़ें होंगी नया iOS, iPadOS, macOS, watchOS, tvOS और इनके नए फ़ीचर। कंपनी इस बार iOS 17 को नए फीचरों के साथ लॉन्च करेगी, जो इसे iOS 16 की तुलना में और बेहतर व तेज़ बनाते हैं।

इसके अलावा ये भी आसार हैं कि Apple द्वारा काफी समय से चर्चित ऑगमेंटेड या वर्चुअल रियलिटी हैडसेट के बारे में भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसको लेकर पहले भी कई लीक और रिपोर्ट सामने आ चुके हैं। ये वर्चुअल रियलिटी हैडसेट (virtual reality headset) भी इस इवेंट का मुख्य आकर्षण हो सकता है। बताया जा रहा है कि Apple इसका नाम Reality Pro भी रख सकती है और इसे कुछ ऊँचे दिग्गज सॉफ्टवेयर डेवलेपरों को टेस्टिंग के लिए दिया भी जा चुका है। अगर कंपनी इस बार WWDC 2023 में इसकी घोषणा करती है, तो मुमकिन है कि कंपनी इसकी शिपिंग भी 2023 के बाद के 6 महीनों में करे।

इसके अलावा इस इवेंट में नया Mac हार्डवेयर भी चर्चा का विषय बन सकता है। Apple नए Mac hardware यानि अपनी नयी सिलिकॉन Mac Pro को कुछ समय से टीज़ भी कर रही है और इस इवेंट में इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च भी किया जा सकता है। साथ ही नया 15-इंच का MacBook Air भी सामने आ सकता है, क्योंकि पिछले साल के WWDC में कंपनी ने 13-inch MacBook को पेश किया था।

ये पढ़ें: 2023 अप्रैल में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in April 2023 )

इसके अलावा Apple Store ऐप का नया वर्ज़न भी ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) फीचरों के साथ आ सकता है। इस ऑनलाइन प्रोग्राम में कुछ नए सेशन भी होंगे, जैसे वन-टू-वन लैब, जिसमें आप Apple इंजीनियरों और अन्य डेवलपरों के साथ जुड़ सकते हैं। 5 जून को Apple Park में डेवलपर और विद्यार्थियों के लिए स्पेशल डे भी है, लेकिन इसमें केवल सीमित लोग ही चेक-इन कर पाएंगे और इसमें हिस्सा लेने के लिए आप Apple वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी देख सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version