Home न्यूज़ WhatsApp से करे अब डिलीट की गयी मीडिया फाइल्स को दोबारा डाउनलोड

WhatsApp से करे अब डिलीट की गयी मीडिया फाइल्स को दोबारा डाउनलोड

0

कभी-कभी किसी वजह से आपका मोबाइल डाटा डिलीट हो जाता है या आपको किसी डिलीट की हुई मीडिया फाइल की जरुरत होती है लेकिन वह उपलब्ध नहीं होती अगर हो जाती तो कितना अच्छा होता। अब WhatsApp ने आपकी इस समस्या को हल कर दिया है। कंपनी ने नए अपडेट वर्जन में आपको मीडिया री-डाउनलोड की सुविधा दे दी है लेकिन यह अभी सिर्फ एंड्राइड यूजर के लिए ही उपलब्ध है।

WABetaInfo के अनुसार, एप्लीकेशन के नए वर्जन 2.18.113 में आपको यह सुविधा दी गयी है। पहले व्हाट्सएप्प यूजर के 30 दिन के डाटा को बैकअप के रूप में सर्वर पर उपलब्ध रखता था तथा एक बार रिसीवर द्वारा मीडिया फाइल डाउनलोड होने पर सर्वर से खुद डिलीट हो जाती थी लेकिन अब यह डाउनलोड होने के बाद भी लगभग 2 महीने तक दोबारा डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगी।

कैसे करे मीडिया फाइल को दोबारा डाउनलोड

यह एक सामान्य प्रोसेस है। इसमें यूजर कोई अतिरिक्त काम नहीं करना होगा। आपको सबसे पहले अपनी एप्लीकेशन को अपडेट करना होगा। आपकी एप्लीकेशन वर्जन 2.18.113 में आपको यह सुविधा मिलेगी।

फिर अगर आपको किसी चैट से मीडिया फाइल डाउनलोड करनी है जो पहले डिलीट की जा चुकी है तो आप आराम से उसपर दोबारा क्लिक करके उसको डाउनलोड कर सकते है। यह सुविधा सिर्फ मीडिया फाइल्स के लिए ही है अगर आपने मेसेज ही डिलीट कर दिया होगा तो फाइल्स दोबारा प्राप्त नहीं की जा सकती है।

चलिए एक बार इस सुविधा को इस्तेमाल करके देखते है:

स्टेप 1: पहले किसी भी मीडिया फाइल को डाउनलोड करे।

स्टेप 2: डाउनलोड होने के बाद इस फाइल को गैलरी या फाइल मैनेजर में जाकर Whatsapp फोल्डर में से डिलीट करे।

स्टेप 3: अब दोबारा Whatsapp ओपन करके उसी चैट पर जाये आपको मीडिया फाइल पर दोबारा से साइज़ लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर क्लिक करने से आप फाइल को दोबारा डाउनलोड कर पाएंगे।

नोट: बस ध्यान रखने वाली बात यही है की मीडिया फाइल डिलीट होने पर वापस आ जाएगी लेकिन अगर मेसेज डिलीट कर दिया जायेगा तब फाइल दोबारा नहीं डाउनलोड होगी।

जब बहुत पुरानी मीडिया फाइलों की बात आती है, तो लगभग 4 महीने पहले भेजी गयी फाइल को डाउनलोड नहीं किया जा सका और एप्लीकेशन द्वारा फाइल को दोबारा भेजने के लिए कहा गया।

आपको व्हाट्सएप्प का यह नया फीचर कैसे लगा इसके बारे में हमे जरुर बताये और ऐसी ही नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे हमारे साथ!!!

7 Smartphones Expected to Launch In April 2018 In India

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version