WhatsApp ने iOS के लिए लॉन्च किये नए अपडेट्स, जानिये क्या है ख़ास

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

लोकप्रिय मेसेंजर ऐप WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। व्हाट्सऐप्प के इस नए अपडेट में ऑटोमेटिक एलबम, फोटो फिल्टर और मैसेज का रिप्लाई तुरंत करने के नए फीचर्स जोड़े गए हैं। iPhone यूजर्स इन फीचर्स को पाने के लिए अपने व्हाट्सऐप्प को अपडेट कर सकते हैं। इस अपडेट में एक और ख़ास बात ये भी है कि अब व्हाट्सऐप्प पर आये मेसेज को iOS के वर्चुअल असिस्टेंट Siri के जरिए सुना जा सकता है, इतना ही नहीं Siri के द्वारा मेसेज का रिप्लाई भी किया जा सकेगा। (Read in English)

ऑटोमेटिक एल्बम

अगर आप किसी ग्रुप में या किसी दोस्त को एक से अधिक फोटोज अथवा वीडियो सेंड करते हैं, व्हाट्सऐप्प उन्हें खुद ही एल्बम में बदल देगा। आपकी स्क्रीन पर यह फोटो ग्रुप एक फोल्डर की तरह दिखाई देगा, जो चैट के बीच में शो करेगा, फेसबुक मैसेंजर में इसी तरह का मिलता जुलता फीचर आपने पूर्व में इस्तेमाल किया होगा। इस फोल्डर एल्बम को टैप करके आप फोटोज और वीडियो को फुल स्क्रीन में देख सकेंगे।

फोटो फिल्टर

इस फीचर्स के साथ iOS यूजर्स अपने व्हाट्सऐप्प पर कोई फोटो भेजने से पहले फोटो फिल्टर के जरिये एडिट भी कर पाएंगे। व्हाट्सऐप्प पर कैमरे से फोटो क्लिक करते वक्त काफी तरह के फिल्टर ऑप्शन मिलेंगे। ज्ञात हो कि इंस्टाग्राम पर पहले से ही फोटो पोस्टिंग के समय फिल्टर्स का फीचर दिया जाता है। लेकिन अब व्हाट्सऐप्प पर भी इन फिल्टर्स का इस्तेमाल फोटो लेने, वीडियो बनाने और GIF में भी किया जा सकेगा।

मैसेज रिप्लाई शॉर्टकट

व्हाट्सऐप्प में हुए इस अपडेट के जरिये अब ग्रुप में आने वाले मैसेज का रिप्लाई और भी आसानी से किया जा सकता है। इससे पहले ग्रुप में आये हुए किसी मेसेज का रिप्लाई करने के लिए मैसेज पर लॉन्ग टैप करके रिप्लाई बटन पर टैप करना होता था. लेकिन अब आईफोन यूजर्स केवल एक स्वाइप करके मेसेज का रिप्लाई कर सकते हैं।

हालंकि ये अपडेट केवल iOS उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। फिर भी माना ये जा रहा है कि ये अपडेट्स जल्द ही एंड्रायड उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध करा दिए जायेंगे।

इससे पहले मिली जानकारियों के अनुसार व्हाट्सऐप्प कुछ और नए फीचर्स पर टेस्ट कर रहा है, जिसमें यूजर्स भेजा हुआ मेसेज वापस ले सकते हैं। इसके अलावा अपना व्हाट्सऐप्प नंबर बदलने की सुविधा भी देने जा रहा है। नंबर बदलने के बाद आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट के पास आपके नए नंबर की जानकारी खुद ही चली जाएगी। हालांकि अभी यह फीचर सिर्फ विंडोज फोन और विंडोज 10 मोबाइल के लिए टेस्ट किया जा रहा है।

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImageAndroid 11 का पहला डेवलपर प्रीव्यू आया सामने: जाने क्या होंगे ख़ास फीचर?

Google के ऑपरेटिंग सिस्टम Android के अगले वर्जन में पिछले वर्जन के मुकाबले कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। जैसा कि हम शुरू से देखते हुए आए हैं, Google अपने हर नए ऑपरेटिंग सिस्टम को कुछ यूजर इंटरेस्ट वाले फीचर्स के साथ लॉन्च कर रहा है। ऐसे में इस बार Google I/O 2020 में …

ImageWhatsApp ने रोलआउट किये कई नए फीचर्स, मल्टीप्ल चैट के साथ मिलेगा मैसेज रिकवर का ऑप्शन

WhatsApp अपनी लोकप्रियता बनाये रखने के लिए अपने यूज़र्स के लिए लगातार अपडेट देता रहता है। वर्ष 2022 में भी WhatsApp ने नए अपडेट के साथ कई फ़ीचर जैसे WhatsApp Avatar, Community और Status Reactions आदि को ऐप में शामिल किया है। अब हम 2023 की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में Meta द्वारा संचालित …

ImageiOS के लिए नए Whatsapp फीचर्स रोलआउट, AR इफेक्ट्स और नए बैकग्राउंड के साथ मिलेगा डॉक्यूमेंट स्कैन फीचर भी

Whatsapp अपने ऐप में कई नए शानदार फीचर्स को शामिल कर रहा है, हाल ही में कंपनी ने न्यू ईयर बंडल के साथ नए वीडियो कालिंग इफेक्ट्स और इमोजी को जोड़ा था और अब कंपनी iOS के लिए नए फीचर्स को जोड़ रही है, जिसमें डाक्यूमेंट्स को स्कैन करने वाले फीचर के साथ AR इफेक्ट्स …

Imageबिना डेटा सिर्फ कॉलिंग! Jio, Airtel, Vi ने लॉन्च किए नए प्लान – कौन सा है आपके लिए बेस्ट?

TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया था कि वो बिना डेटा के केवल वॉइस और SMS प्लान लॉन्च करें। इसे तहत Jio, Airtel और Vi तीनों ने अपने नए ऐसे प्लान लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें सिर्फ कॉल और SMS सुविधाएं होंगी और डेटा नहीं होगा। यह निर्णय ख़ासकर बुजुर्गों, ग्रामीण क्षेत्रों और …

Discuss

Be the first to leave a comment.