Home न्यूज़ WhatsApp Desktop ऐप पर भी आया कॉलिंग का फ़ीचर

WhatsApp Desktop ऐप पर भी आया कॉलिंग का फ़ीचर

0

Meta द्वारा संचालित WhatsApp लगातार अपनी ऐप अपर अपडेट्स देता रहता है। हाल ही में WhatsApp बीटा वर्ज़न में एक साइडबार भी रिलीज़ की गयी है और अब कंपनी एक और नए फ़ीचर ‘Calls tab’ को WhatsApp डेस्कटॉप ऐप के लिए रिलीज़ करने ककी तैयारी में है।

अब स्मार्टफोन के बाद, लैपटॉप या डेस्कटॉप पर भी WhatsApp में कॉलिंग के लिए अलग टैब देखने को मिलेगा इस अपडेट के बाद आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर WhatsApp डेस्कटॉप ऐप पर भी WhatsApp  के ऑडियो तथा वीडियो कॉल का लुत्फ़ उठा पाएँगे। फिलहाल इस नए फीचर “Call Tab” को WhatsApp Beta Version पर ही रिलीज़ किया गया है।

क्या है ये WhatsApp Beta Version ? 

  प्रत्येक App का अपना एक Beta Version होता है, ओरिजनल ऐप में कुछ भी अपडेट करने से पहले ऐप के बीता वर्ज़न में वो अपडेट किये जाते है। यानि कुछ ही उपभोक्ताओं को उसके इस्तेमाल करने की अनुमति मिलती है, जिससे उन अप्डेट्स पर लोगों या यूज़र्स की राय या रिव्यु मिल सके। इसके बाद अगर कोई कमी लगती है, तो उस फ़ीचर पर फिर से काम होता है और अगर रिव्यु या अनुभव अच्छा रहे तो, उन अप्डेट्स को Orignal App में लॉन्च कर दिया जाता है।

अब WhatsApp डेस्कटॉप ऐप पर भी मिलेगा “कॉल टैब” का ऑप्शन 

कंपनी ने अपने Beta Version में डैस्कटॉप कॉलिंग का ऑप्शन को जोड़ा है। इस नए फीचर की मदद से हम अपने डेस्कटॉप पर भी WhatsApp ऑडियो तथा वीडियो कॉल को आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। इस नए फीचर को “Call Tab” कहा गया है। WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताया है कि डेस्कटॉप पर चैट तथा स्टेटस विंडो के बीच में आपको इसका कॉलिंग बटन देखने को मिलेगा। इसके साथ- साथ आप डैस्कटॉप पर ही अपनी WhatsApp कॉल हिस्ट्री की जानकारी भी आसानी से ले सकते है। अभी यह नया फ़ीचर केवल Beta Version उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है, परन्तु जल्द ही यह Non Beta उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध होगा होंगी। 

अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर कैसे चेक करें WhatsApp बीटा वर्ज़न में Calls tab का फ़ीचर

इसके लिए आपको सबसे पहले Microsoft Store से WhatsApp beta for Windows 2.2246.4.0 अपडेट इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आप जैसे ही अपने सिस्टम पर WhatsApp खोलेंगे, तो आपको चैट तथा स्टेटस विंडो के बीच कॉलिंग का बटन नज़र आ जायेगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो बीटा टेस्टर फुल हो चुके हैं और आपको कुछ समय के बाद वापस से WhatsApp खोलकर दोबारा चेक करना होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version