WhatsApp मैसेज अब होंगे अपने आप गायब, जाने कैसा होगा ये नया फीचर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

WhatsApp ने आज अपने FAQ पेज पर अपने अपकमिंग “Disappearing Message” फीचर की डिटेल्स को शेयर किया है। मुख्य रूप से कहे तो पर्सनल या ग्रुप चैट पर आपके द्वारा भेजे गये मैसेज अपने आप 7 दिन के अंदर डिलीट हो जायेंगे। यह नया फीचर एंड्राइड, iOS और डेस्कटॉप सभी प्लेटफार्म पर सपोर्ट करेगा। यह फीचर 2.20.197.4 बीटा वर्जन जे तहत इस्तेमाल किया जा सत्का है।

जाने कैसे काम करेगा Disappearing Message फीचर

सबसे पहले आपको फीचर को सेटिंग के तहत इनेबल करना होगा। एक बार एक्टिवेटिड होने के बाद यह आगामी सभी मेसेजों के लिए उपलब्ध होगा। जैसा की पहले भी बताया गया है की इस फीचर को ऑन करने के बाद सभी मैसेज 7 दिन के बाद डिलीट हो जायेंगे। यह पर्सनल और ग्रुप दोनों ही चैट कर लिए उपलब्ध होगा।

पर यहाँ पर 7 दिन के बाद मैसेज ना डिलीट होने का भी ऑप्शन है जिसकी वजह हो सकती है-

  • स्पेशल रिप्लाई किया गया है मेसेज हो सकता है 7 दिन के बाद भी डिलीट ना हो।
  • ऑप्शन को ऑन किये बिना फॉरवर्ड किये गये मैसेज के लिए 7 दिन बाद डिलीट होने में दिक्कत हो सकती है।
  • अगर मीडिया फाइल ऑटो डाउनलोड होंगी तो यह फाइल भी फीचर के ऑन होने के बावजूद डिलीट नहीं होंगी। आपको इसके लिए सेटिंग्स में जाकर ऑटो डाउनलोड को डिसेबल करना होगा।

7 दिन से पहले बैकअप लिए जाने की स्तिथि में डिलीट होने वाले मैसेज सेव हो सकते है लेकिन अच्छी बात यह है की यह मैसेज जल्दी से रीस्टोर नहीं किये जा सकते है।

फीचर के इस्तेमाल के लिए,

  • सबसे पहले व्हाट्सएप्प चैट को ओपन करे।
  • अब कांटेक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करे।
  • Disappearing Messages पर टैप करे और फिन Continue पर क्लिक करे।
  • अपनी इच्छा के हिसाब से फीचर को ऑन/ऑफ कर।

ऊपर बताया गया प्रोसेस एंड्राइड के अलावा iOS, KaiOS, और वेब सभी प्लेटफार्म पर काम करेगा। ज्यादा जानकरी के लिए क्लिक करे

Related Articles

ImageOppo Find X9 Series भारत में लॉन्च: 2 दिन चलने वाली बैटरी और धमाकेदार फीचर

Oppo ने चीन में अपनी प्रीमियम Oppo Find X9 Series को पेश करने के लगभग 20 दिन बाद ही, इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। Find X9 और Find X9 Pro में दमदार चिपसेट, फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचरों के साथ बड़ी बैटरी भी हैं, जिनके साथ ये लगभग 2 दिन तक …

ImageWhatsApp ने रोलआउट किये कई नए फीचर्स, मल्टीप्ल चैट के साथ मिलेगा मैसेज रिकवर का ऑप्शन

WhatsApp अपनी लोकप्रियता बनाये रखने के लिए अपने यूज़र्स के लिए लगातार अपडेट देता रहता है। वर्ष 2022 में भी WhatsApp ने नए अपडेट के साथ कई फ़ीचर जैसे WhatsApp Avatar, Community और Status Reactions आदि को ऐप में शामिल किया है। अब हम 2023 की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में Meta द्वारा संचालित …

Imageजल्द आने वाला है व्हाट्सएप्प में ये नया बदलाव कोई नहीं खोल पायेगा आपकी चैट

जब भी आप किसी मैसेंजर की बात करते है तो सबसे पहले WhatsApp Messenger का नाम ही सामने आता है। यह एप्लीकेशन पूरी दुनिया के साथ-साथ भारतीय यूजर को भी काफी पसंद आती है जिसका सबूत है की 1.5 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर। पिछले अपडेट में जहाँ पर आपको स्टीकर के रूप में …

ImageWhatsApp का नया Message Translations फीचर: अब चैट में नहीं अटकेगी भाषा

क्या कभी आपको WhatsApp पर कोई मैसेज मिला है जिसे समझने के लिए Google Translate खोलना पड़ा हो? अब ऐसा झंझट खत्म होने वाला है। WhatsApp ने नया Message Translations फीचर लॉन्च किया है, जो आपकी चैट को रियल-टाइम में ट्रांसलेट कर देगा। WhatsApp के मुताबिक यह फीचर 1:1 चैट्स, ग्रुप्स और Channels सभी जगह …

Imageअब Whatsapp से भी मिलेगा पैसा कमाने का मौका, जल्द शामिल होंगे ये खास फीचर्स

अब जल्द ही Whatsapp यूजर्स की मौज होने वाली है, क्योंकि Whatsapp में जल्द ही नए बिजनेस से संबंधित फीचर्स को शामिल किया जाने वाला है। हाल ही में सामने आयी जानकारी के अनुसार, यूजर्स अपने प्रोडक्ट्स को भी Whatsapp पर प्रमोट कर पाएंगे साथ ही Whatsapp Channel पर पैड सब्सक्रिप्शन फीचर भी शुरू किया …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products