Home न्यूज़ Vivo Z6 5G होगा स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ...

Vivo Z6 5G होगा स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ 29 फरवरी को लांच

0

काफी दिनों तक अफवाहों तक बने रहने के बाद आज कंपनी ने अपनी अपकमिंग Vivo Z6 5G डिवाइस को 29 फरवरी के दिन लांच करने के लिए टीज़ करना शुरू कर दिया है। कंपनी से जुडी ताज़ा जानकारी के अनुसार यह फोन 29 फरवरी को चीन में लांच किया जायेगा। तो चलिए नजर डालते है डिवाइस के आपेक्षित फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: साल 2019 में 108MP रियर कैमरा सेंसर वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Vivo Z6 5G के फीचर

अगर Weibo पर की गयी पोस्ट को देखे तो यहाँ पर साफ़ हो जाता है की फोन में आपको पंच-होल डिस्प्ले वाली डिस्प्ले दी जाएगी। साथ ही पीछे की तरफ देखने पर आपको क्वैड कैमरा सेटअप भी नज़र आता है जिसके साथ LED फ़्लैश का सपोर्ट भी दिया जायेगा।

Z-सीरीज एक मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट की सीरीज है जिस वजह से यहाँ पर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ दिया गया है। साथ ही फोन में आपको 5G सपोर्ट तो मिलेगा लेकिन चिपसेट यहाँ स्नैपड्रैगन 765G इस्तेमाल की जाएगी। यह चिपसेट हाल ही में लांच की गयी थी।

फोन में आपको 5000mAH की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में 44W फ़ास्ट चगिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

Vivo Z6 5G की स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

मॉडल Vivo Z6 5G
डिस्प्ले 6.55-इंच FHD+
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765
रैम 6GB/8GB
स्टोरेज 64GB/128GB
रियर कैमरा 64MP + 13MP + 8MP +2MP
फ्रंट कैमरा 16MP, F2.0
बैटरी 5000mAh; 44W फ़ास्ट चार्जिंग
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10.0 पाई आधारित FunTouch OS
फिंगरप्रिंट सेंसर रियर-डिस्प्ले सेंसर
अन्य USB टाइप-C, ड्यूल nanoSIM, GPS, 5G कनेक्टिविटी

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version