Home न्यू लांच Vivo Z1 हुआ ड्यूल कैमरा सेटअप और 19:9 रेश्यो के साथ लांच;...

Vivo Z1 हुआ ड्यूल कैमरा सेटअप और 19:9 रेश्यो के साथ लांच; जाने कीमत

0

Vivo ने मई महीने के अंत में अपना नया किफायती स्मार्टफोन Vivo Z1 चीन में लांच कर दिया है। यह फोन कंपनी ने मिड-रेंज मार्किट को ध्यान में रख कर लांच किया है जिसमे आपको ड्यूल कैमरा और फुल-व्यू डिस्प्ले दी गयी है। यह डिवाइस कंपनी ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफार्म पर पेश किया है।

मिड-रेंज फ़ोन Z1 में आपको काफी अच्छे फीचर देखने को मिलते है तो चलिए उनपर एक नज़र डालते है:

Vivo Z1 के फीचर

Vivo Z1 में 6.26 इंच का FHD+ रेज़ोलुशन (19:9 रेश्यो) वाला नौच डिस्प्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90% है। प्रोसेसर के रूप में आपको ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प दिए है जिसको आप 256GB तक माइक्रोSD कार्ड की मदद से बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में रियर साइड में 13MP + 2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप LED फ़्लैश के साथ दिया गया है। सामने की तरफ आपको 12MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन में दिया गया पोर्ट्रेट मोड बेहतर आउटपुट देने सक्षम है।

यह डिवाइस नवीनतम एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित FunTOuch OS 4.0 पर कार्य करेगा जिसको 3260mAh बैटरी द्वारा संचारित किया गया है। पीछे की तरफ आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में यहाँ 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ, और GPS को शामिल किया गया है।

Vivo Z1 की कीमत और उपलब्धता

Vivo Z1 को अभी चीन में लांच किया गया है जिसकी कीमत 1,798 युआन रखी गयी है जो ब्लू, ब्लैक, और रेड कलर विकल्प में उपलब्ध है। चीन में यह डिवाइस प्री-आर्डर के लिए भी उपलब्ध है जो 4 जून से ग्राहकों को मिलना शुरू हो जायेगा।

Vivo Z1 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Vivo Z1
डिस्प्ले 6.25-इंच IPS LCD डिस्प्ले, 19:9, FHD+ (2280×1080 पिक्सेल), 2.5D ग्लास
प्रोसेसर  2.2GHz स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB, 128GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित FunTouch 4.0
प्राइमरी कैमरा 13MP + 2MP, LED फ़्लैश
सेकेंडरी कैमरा 12MP
बैटरी 3260mAh
अन्य 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक
कीमत  1,798 युआन

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version