Home न्यू लांच Vivo Y81 हुआ Helio P22 चिपसेट और एंड्राइड ओरियो 8.1 के साथ...

Vivo Y81 हुआ Helio P22 चिपसेट और एंड्राइड ओरियो 8.1 के साथ लांच; जाने कीमत

0

विवो ने अभी हाल ही में अपना Vivo Nex स्मार्टफोन लांच किया था जो अपने कैमरा की वजह से काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। आगे बढ़ते हुए कंपनी ने नया किफायती स्मार्टफोन Vivo Y81 ताइवान में लांच कर दिया है। यह डिवाइस इंडिया में लांच की गयी Vivo Y83 का कम रैम वाला वर्जन है जिसको कुछ दिन पहले किफायती कीमत में लांच किया गया था।

Vivo Y81 के मुख्य आकर्षण:

  • MediaTek Helio P22 चिपसेट
  • 19:9 स्क्रीन रेश्यो
  • एंड्राइड ओरियो 8.1

यह भी पढ़िए: Qualcomm Snapdragon 710 चिपसेट युक्त कुछ बेहतरीन मोबाइल फोन

Vivo Y81 के फीचर

किफायती कीमत वाले Vivo Y81 में आपको 6.2-इंच की HD+ रेज़ोलुशन और 19:9 रेश्यो वाली नौच युक्त  डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में आपको 2.0GHz ओक्टा-कोर MediaTek Helio P22 चिपसेट के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड स्लॉट द्वारा 128GB तक बढ़ा भी सकते है। डिवाइस आपको एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित FunTouch 4.0 OS पर रन करती हुई मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर रियर साइड में 13MP का f/2.2 अपर्चर वाला रियर कैमरा तथा सामने की तरफ f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसको आप फेस अनलॉक और विडियो कालिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

अन्य सुविधाओ में, 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ 4.2, FM Radio, GLONASS, GPS, माइक्रो-USB पोर्ट और  3.5mm हैडफ़ोन जैक कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में शामिल किये गये है। फ़ोन की माप 155.06x75x7.7mm तथा वजन 145 ग्राम है।

Vivo Y81 की कीमत और उपलब्धता

Vivo Y81 को अभी ताइवान में लांच किया गया है जहाँ पर यह सिर्फ ब्लैक कलर विकल्प के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। डिवाइस की कीमत $219 (लगभग 14,939 रुपए) तय की गयी है।

Vivo Y83 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo Y83
डिस्प्ले 6.22-इंच (1520×720 पिक्सल्स) HD+ 19:9 IPS
प्रोसेसर 2GHz ओक्टा-कोर MediaTek Helio P22 (MT6762)
रैम 3GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB, 128GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित FunTouch OS
प्राथमिक कैमरा 13MP LED  फ़्लैश के साथ,
सेकेंडरी कैमरा 5MP
माप और वजन 155.21x 75.24 x 7.7mm, 151ग्राम
बैटरी 3260mAh
अन्य 4G VoLTE, ब्लूटूथ, ड्यूल-सिम, Wi-Fi, जीपीएस, फेस अनलॉक
कीमत 14,990 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version