Home न्यू लांच 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मात्र 17,500...

8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मात्र 17,500 रूपए में लॉन्च हुआ Vivo Y35

0

Vivo ने आज भारत में एक नया किफ़ायती स्मार्टफोन Vivo Y35 लॉन्च किया है। हालांकि ये एक 4G स्मार्टफोन है, लेकिन इसमें कई बेहतरीन फ़ीचर मौजूद हैं, जैसे कि 44W की चार्जिंग, 8GB+256GB की स्टोरेज, 50MP प्राइमरी कैमरा इत्यादि। भारत में ये फ़ोन एक ही स्टोरेज वैरिएंट में आया है और ये ऑफलाइन बाज़ार में भी रिटेल स्टोरों पर उपलब्ध होगा।

ये पढ़ें: 15,000 रुपए में भारत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

कीमतें व उपलब्धता

Vivo Y35 को भारत में काले (Agate Black) और सुनहरे (Dawn Gold) रंगों में पेश किया गया है। और इस स्मार्टफोन को आप आज से ही ऑनलाइन Amazon और vivo.com और स्टोरों पर खरीद सकते हैं। फ़ोन ें केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट सामने आया है।

  • 8GB+ 258GB – 18,499 रूपए।
  • ऑफलाइन बाज़ार – ICICI बैंक और SBI बैंक के क्रेडिट कार्डों के साथ इस पर 1000 रूपए का कैशबैक आपको मिल सकता है
  • ऑनलाइन बाज़ार – HDFC क्रेडिट व डेबिट कार्ड द्वारा खरीदने पर 750 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Vivo Y35 स्पेसिफिकेशन

Vivo Y35 अफोर्डेबल रेंज में आया एक 4G स्मार्टफोन है, जो ओक्टा कोर Snapdragon 680 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 8GB रैम के साथ आपको 8GB वर्चुअल रैम का भी विकल्प मिलेगा और 256GB स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे आप माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ बढ़ा सकते हैं

इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 6.58-इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है। वैसे इस कीमत पर कुछ स्मार्टफोनों में आपको AMOLED स्क्रीन भी मिल सकती है, लेकिन फिर वहाँ रिफ्रेश रेट स्टैण्डर्ड होती है। जबकि ये फ़ोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा।

ये पढ़ें: Redmi Note 11SE Vs Realme 9i 5G : अभी लॉन्च हुए इन दोनों किफ़ायती फोनों में कौन-सा बेहतर

कैमरा डिपार्टमेंट में यहां 50MP प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 2+2 MP के डेप्थ और मैक्रो सेंसर मिलेंगे। फ़ोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है, लेकिन कंपनी ने यहां इस कीमत पर भी वॉटरड्रॉप नौच दी है, जो कि इसमें एक कमी के रूप में दिखती है, क्योंकि इस कीमत पर अब लगभग सभी फ़ोन पंच-होल सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं।

Vivo Y35 में Android 12 बेस्ड Funtouch OS 12 मौजूद है। साथ ही फ़ोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके साथ ये फ़ोन मात्र 34 मिनटों में 70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। अन्य फीचरों में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट, USB टाइप-से ऑडियो, ब्लूटूथ 5.0, शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version