Home न्यू लांच Vivo Y11 हुआ 5,000mAH की बड़ी बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के...

Vivo Y11 हुआ 5,000mAH की बड़ी बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Vivo Y11 (2019) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी बिक्री ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट में होगी।  डिवाइस की खासियत की बात करे Vivo Y11 (2019) वाटरड्रॉप नॉच, दो रियर कैमरे, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है। इसके अलावा Vivo Y11 (2019) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच बैटरी है। तो चलिए फीचरों पर डिटेल्स में नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: Realme X50 5G होगा 7 जनवरी को लांच: कंपनी ने मीडिया इनवाइट किये रोल-आउट

Vivo Y11 के फीचर

Vivo Y11 में आपको 6.35-इंच की HD+ Halo Full View डिस्प्ले दी गयी है जिसका स्क्रीन रेश्यो 19.3:9 और रेसोलुशन 1544×720 पिक्सेल्स है। डिवाइस में काफी पतले बेज़ेल दिए गए है जिसकी वजह से यह 89% स्क्रीन–टू-बॉडी रेश्यो प्राप्त कर लेता है।

प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ पर स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट के साथ आपको 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है जिसको आप माइक्रो-SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते है। यह डिवाइस आपको एंड्राइड पाई आधारित FunTouch OS 9.1 पर रन करती हुई मिलेगी।

यह भी पढ़िए: Jio ने पेश किया नया 2020 Happy New Year ऑफर; मिलेगी 1 साल के लिए अनलिमिटेड सर्विस

फोटोग्राफी के लिए आपको रियर साइड में 13MP (प्राइमरी सेंसर) और 2MP( सेकेंडरी सेंसर) का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे आपको बोकेह मोड, शॉट री-फोकस, AI फेस ब्यूटी, AR स्टीकर और 4K विडियो की सुविधा भी दी गयी है। सेल्फी के लिए आपको 8MP का ही फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है। बैक साइड आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है जो काफी तेज़ी से काम करता है।

कनेक्टिविटी के विकल्प के रूप में, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4, GPS + GLONASS, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी भी दी गयी है।

Vivo Y11 की कीमत और उपलब्धता

यह डिवाइस मिनरल ब्लू और एगेट रेड रंग विकल्प में उपलब्ध है जिसको आप 8,990 रुपए की कीमत पर ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स के माध्यम से भी खरीद सकते है।

Vivo Y11 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Vivo Y11
डिस्प्ले 6.35-इंच (19.3:9), HD+ (1544×720 पिक्सेल) डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.8Ghz स्नैपड्रैगन 439, Adreno 505 GPU
रैम 3GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित Funtouch OS 9.1
सेल्फी कैमरा 8MP, f/1.8 अपर्चर लेंस
रियर कैमरा 13MP + 2MP, f/2.0 अपर्चर लेंस, बोकेह मोड, AI HDR. AI फेस ब्यूटी, 4K video रिकॉर्डिंग
बैटरी 5,000mAh बैटरी
अन्य 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ , फेस अनलॉक फिंगरप्रिंट सेंसर और GPS, AR स्टीकर
कीमत  8,990 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version