Home अफवाहे/लीक्स Vivo X90 सीरीज़ के ग्लोबल वर्ज़न AnTuTu पर आये नज़र, कीमतें और...

Vivo X90 सीरीज़ के ग्लोबल वर्ज़न AnTuTu पर आये नज़र, कीमतें और फ़ीचर लीक

0

Vivo X90 सीरीज़ को चीन में लॉन्च हुए काफी समय हो गया है और अब जल्दी ही इसका ग्लोबल लॉन्च संभव है। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन Vivo X90, X90 Pro और X90 Pro+ शामिल हैं। हालांकि विश्व स्तर पर तीनों आएंगे या नहीं, ये फिलहाल कहा नहीं जा सकता है। ग्लोबल लॉन्च की तारीख़ भी अभी कम्पनी द्वारा सामने नहीं आयी है, लेकिन इनमें से दो स्मार्टफोन Vivo X90 5G और X90 Pro 5G को हाल ही में AnTuTu बेंचमार्किंग साइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आयी है।

इन दोनों स्मार्टफोनों को AnTuTu पर टिपस्टर पारस गुगलानी द्वारा देखा गया था। इन्होंने ही AnTuTu स्कोर, इनकी कीमतें, कलर वैरिएंट, फ़ीचर इत्यादि से सम्बंधित जानकारी अपने पोस्ट में शेयर की है। Vivo X90 Pro के ग्लोबल वैरिएंट को AnTuTu बेंचमार्किंग साइट पर 12,60,000 स्कोर के साथ देखा गया। केवल Vivo X90 और X90 Pro यही दो फ़ोन सबसे पहले मलेशिया में लॉन्च किये जायेंगे और उसके बाद ये बाकी देशों में भी रिलीज़ होंगे।

ये पढ़ें: इंतज़ार हुआ खत्म!! Vivo Y02 भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत पर मिलेंगे अच्छे फीचर्स

Vivo X90 सीरीज़ की अनुमानित कीमतें

पारस गुगलानी द्वारा सामने आयी रिपोर्ट के अनुसार Vivo X90 Pro 5G को विश्व स्तर पर केवल काले ( Legendary Black ) रंग में पेश किया जायेगा। वहीँ Vivo X90 5G में नीले (Breeze Blue) और काले (Asteroid Black) रंग के विकल्प मौजूद होंगे। फ़ोन को प्रमोट करने के लिए कंपनी जनवरी 27 से प्री-आर्डर शुरू करेगी और फरवरी 23 तक ये जारी रहेंगे, जइसेमिन कुछ गिव अवे जैसे फ़ोन के केस, अन्य गिफ्ट कार्ड जैसी चीज़ें शामिल हो सकती हैं।

सामने आयी लीक खबरों के अनुसार Vivo X90 Pro के 12GB+256GB वैरिएंट को को मलेशिया में RM 5,299 (लगभग 1,00,664 रूपए) में और Vivo X90 5G को RM 3,699 (लगभग 70,290 रूपए) में पेश किया जायेगा।

Vivo X90 और X90 Pro के स्पेसिफिकेशन

Vivo X90 Pro और बेस मॉडल Vivo X90, दोनों में MediaTek की लेटेस्ट Dimensity 9200 चिपसेट है, जिसके साथ 12GB तक की RAM और 512GB तक की स्टोरेज दी गयी है। दोनों में 6.78-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।

Pro मॉडल में में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा IMX989 सेंसर के साथ, 50MP का 2x पोर्ट्रेट लेंस IMX758 सेंसर के साथ और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर  Sony IMX663 सेंसर के साथ फिट किया हुआ है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो, इन तीनों स्मार्टफोनों में आपको 32MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर मिलेगा। वहीँ Vivo X90 में 50MP का प्राइमरी कैमरा (Sony IMX866 सेंसर), 12MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP के 50mm 2X पोर्ट्रेट लेंस के साथ दिया गया है।

Vivo X90 Pro में 4870mAh की बैटरी 120W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगी और साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी। वहीँ X90 5G में 4810mAh की बैटरी 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी, लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं है।

दोनों स्मार्टफोनों में Android 13 वर्ज़न पर OriginOS 3 कस्टम UI दी गयी है। अन्य फीचरों में 5G, WiFi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-सी ऑडियो, इत्यादि शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version