Home अफवाहे/लीक्स ग्लोबल लॉन्च से पहले सामने आई Vivo X90 और X90 Pro के...

ग्लोबल लॉन्च से पहले सामने आई Vivo X90 और X90 Pro के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें

0

Vivo X90 सीरीज़ अभी कुछ समय पहले ही चीन में अपना डेब्यू कर चुकी है। अब सीरीज़ का ग्लोबल मार्केट में उतरने का इंतज़ार किया जा रहा है। Vivo के इस प्रीमियम लाइनअप में तीन स्मार्टफोन, Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro Plus को शामिल किया गया हैं। Vivo X90 सीरीज़ के सम्बन्ध में यह खबर सुनने है कि, इसके प्लस मॉडल को छोड़ कर बाकी दोनों स्मार्टफोनो को वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जायेगा। रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह फ़्लैगशिप सीरीज़ 3 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करेगी। अभी हाल ही में फोन के सम्बन्ध में एक और लीक सामने आई है।

यह भी पढ़े :-Xiaomi का 2023 का रोडमैप सामने आया, मार्च से पहले लॉन्च हो सकते हैं ये सभी डिवाइस

टिपस्टर पारस गुगलानी ने आगामी Vivo X90 सीरीज़ के रिटेल बॉक्स की छवियों को लीक कर दिया है। तस्वीरों में Vivo X90 और Vivo X90 Pro के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें हैं। साझा की गयी तस्वीरों में एक काले रंग का बॉक्स है, जिसके बीच में “X90” कंपनी की ब्रांडिंग है। बॉक्स का लुक काफी क्लासी लग रहा है।

गुगलानी ने यह भी जानकारी दी है कि, 27 जनवरी से 2 फरवरी तक Vivo X90 सीरीज़ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी और 3 फरवरी को यह वैश्विक बाज़ार में लॉन्च की जाएगी। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Vivo X90 कीमत

पिछले ही हफ्ते Vivo X90 सीरीज़ की कीमत की खबरें भी हमारे सामने आई थी, जिसके अनुसार Vivo X90 स्मार्टफोन की कीमत MYR 3,699 (लगभग 70,000 रुपये) से शुरू हो सकती है। यह मॉडल ब्रीज ब्लू (Breeze Blue) और एस्टेरॉयड ब्लैक (Asteroid Black) इन दो रंगों में आ सकता है। इसके अलावा, Vivo X90 Pro की कीमत MYR 5,299 (लगभग 1,00,000 रुपये) हो सकती है। यह विश्व स्तर पर केवल लेजेंडरी ब्लैक (Legendary Black) रंग में आ सकता है। माना जा रहा है कि दोनों हैंडसेट केवल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन विकल्प में पेश किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े :-S7 चिप और 100% रिसाइकिल फैब्रिक के साथ, Apple ने लॉन्च किया अपना 2nd Gen Homepod स्पीकर

Vivo X90 स्पेसिफिकेशन

Vivo X90 में आपको 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। Vivo X90 Pro में भी आपको यही डिस्प्ले फीचर्स मिलते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन Dimensity 9200 चिपसेट से लेस हैं। साथ ही दोनों फोन, LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज द्वारा संचालित हैं। Vivo X90 में 4,810mAh की बैटरी है, जबकि Vivo X90 Pro मॉडल में 4,870mAh की बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन में 120W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जबकि X90 Pro मॉडल में 50W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।

Vivo X90 स्मार्टफोन में आपको 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा। फोन में अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो शॉट्स के लिए 12MP का कैमरा भी दिया गया है। Vivo X90 Pro के बैक पैनल में OIS सपोर्ट के साथ 50.3MP का मेन कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। Vivo X90 में एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। दोनों ही फ़ोन्स में Vivo V2 ISP, IP64 (X90) में और IPX68 (X90 Pro) जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े :-मात्र 7,499 रुपये में लॉन्च हुआ 8GB रैम वाला Samsung Galaxy F04

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version