Home न्यू लांच Vivo V9 हुआ भारत में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo V9 हुआ भारत में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

फिलीपींस के एक दिन बाद भारत में भी विवो ने अपना नया फोन लांच कर दिया है। V9 में कंपनी ने अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का फीचर नहीं दिया है लेकिन यहाँ पर आपको फोन में Notch-डिस्प्ले, 24MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। (Read in English)

Vivo V9 के फीचर

सबसे आकर्षक बात है Vivo V9 का समाने की तरफ से हुबहू iPhone X जैसा होना। यह फोन iPhone X जैसे Notch-डिस्प्ले दिया गया है। विवो V9 में आपको 6.3-इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है जो 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 19:9 स्क्रीन रेश्यो के साथ आती है। बड़ी डिस्प्ले होने के बावजूद भी यह फोन हाथ में अच्छे से समा जाता है और आसानी से यूज़ किया जा सकता है।

विवो V9 में एक 2.2 GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है। यह डिवाइस 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसको आप माइक्रो-SD कार्ड द्वारा 256GB तक बाधा सकते है।

फ़ोन की एक और बड़ी खासियत है इसका 24MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा और 16MP + 5MP सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेंसर। कंपनी यहाँ पर दावा करती है यह डिवाइस AI के साथ आती है जो आपके फोटोज को और बेहतर बना सकती है। फ़ोन में ब्यूटी मोड और 4K विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी गयी है।

विवो V9 गूगल के Treble सपोर्ट प्रोजेस्ट युक्त एंड्राइड ऑरेओ आधारित FunTouch 4.0 OS पर रन करती है। फ़ोन 3,260mAh बैटरी दी गयी है लेकिन यह आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बिना दी गयी है। कुछ अन्य सुविधाओ में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर, AR स्टीकर, ड्यूल -सिम,  4G VoLTE, WiFI, और ब्लूटूथ 4.2 शामिल है।

Vivo V9 का भारत में मूल्य और उपलब्धता

Vivo भारतीय बाजार के लिए काफी आकर्षक कीमत में V9 को पेश किया है, भारत में यह डिवाइस 22,990 रुपए और यह पीयर ब्लैक, शैम्पेन गोल्ड और सफ़ेद ब्लू रंग विकल्पों में 2 अप्रैल, 2018 से उपलब्ध होगा। प्री-बुकिंग 23 मार्च को शुरू होगी।

Vivo V9 का विवरण

मॉडल  Vivo V9
डिस्प्ले 6.3-इंच (19:9), FHD+ (2280 x 1080 pixel) डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.2Ghz स्नैपड्रैगन 626
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरेओ आधारित Funtouch OS 4.0
सेल्फी कैमरा 24MP, AI ब्यूटी
रियर कैमरा 16MP + 5MP, f/2.0 अपर्चर लेंस, ड्यूल -टोन LED फ़्लैश , 4k video
बैटरी 3260mAh बैटरी
अन्य 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ , फेस अनलॉक फिंगरप्रिंट सेंसर और GPS, AR stickers
कीमत 22,990 रुपए

Samsung Galaxy S9 Plus Camera Comparison With iPhone X: Which One Captures Better Stills?

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version