Home न्यू लांच Vivo V17 Pro हुआ क्वैड-कैमरा और 32MP ड्यूल सेल्फी कैमरा के साथ...

Vivo V17 Pro हुआ क्वैड-कैमरा और 32MP ड्यूल सेल्फी कैमरा के साथ इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

क्वैड कैमरा ट्रेंड को अपनाते हुआ Vivo ने भी अपना पहला क्वैड कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन Vivo V17 Pro स्मार्टफोन आज इंडिया में लांच कर दिया है। काफी दिनों से टीज़ किये जाने के बाद डिवाइस से जुडी काफी जानकरी सामने आ ही गयी थी। Vivo V17 Pro में आपको सामने की तरफ ड्यूल पॉप-अप कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है जो काफी ख़ास है। तो चलिए नज़र डालते है इसके फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Huawei Mate 30 सीरीज Kirin 990 चिपसेट, क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच

Vivo V17 Pro की कीमत और उपलब्धता

Vivo V17 Pro को इंडियन मार्किट में Midnight Ocean और Glacier Ice कलर ऑप्शन में 29,990 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। यह डिवाइस आज से फ्लिप्कार्ट, और अमेज़न पर प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध होगी तथा इसकी सेल 27 सितम्बर से शुरू होगी।

लांच ऑफर:

  • वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट
  • 10% एक्स्ट्रा कैश-बैक HDFC और ICICI के कार्ड्स पर
  • जीरो-डाउन पेमेंट पर Bajaj कार्ड पर 6 महीने की EMI
  • 1,999 रुपए का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस
  • 50% कैशबैक वोडाफोन यूजर के लिए

Vivo V17 Pro के फीचर

Vivo के पहले क्वैड कैमरा सेटअप वाले फोन में आपको 6.44-इंच की FHD+ डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर आपको स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ दी गयी है।

फोटोग्रफी के लिए पीछे की तरफ आपको 48MP Sony IMX582 का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 13मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर कॉम्बिनेशन वाला क्वैड-कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ 32MP का वाइड-एंगल लेंस + 8MP का अल्ट्रा-वाइड सन्सर LED फ़्लैश सपोर्ट के साथ ड्यूल-सेल्फ़ी पॉप-अप कैमरा भी दिया गया है।

अन्य फीचरों में, यहाँ एंड्राइड पाई आधारित FunTouch OS सॉफ्टवेयर, अल्ट्रा गेमिंग मोड और मल्टी टर्बो मोड दिया गया है। इसके अलावा 4100mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जर के साथ, USB टाइप-C पोर्ट, L1 सर्टिफिकेट और 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया मिलता है।

Vivo V17 Pro की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo V17 Pro
डिस्प्ले 6.44-इंच, sAMOLED डिस्प्ले (2400×1080 पिक्सेल), 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो
चिपसेट 2.0GHz ओक्टा-कोर SD675, Adreno 612
रैम 8GB
स्टोरेज 128GB
बैटरी 4100mAh, 18W फ़ास्ट चार्जर
माप और वजन 159 x 74.7 x 9.8mm; 201.6 ग्राम
फ्रंट कैमरा 32MP + 8MP
रियर कैमरा 48MP (f/1.79) +8MP अल्ट्रा-वाइड (f/2.2) +13MP टेलीफ़ोटो (f/2.5) + 2MP डेप्थ सेंसर
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित Funtouch OS 9.1
भारत में कीमत 29,990 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version