Home Uncategorized Vivo T2 सीरीज़ का भारत में लॉन्च कन्फर्म, इस किफ़ायती सीरीज़ में...

Vivo T2 सीरीज़ का भारत में लॉन्च कन्फर्म, इस किफ़ायती सीरीज़ में मिलेंगे ये फ़ीचर

0

भारत में अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी मिड-रेंज Vivo V27 स्मार्टफोन सीरीज़ में दो स्मार्टफोन लॉन्च किये और अब कंपनी Vivo T2 सीरीज़ के साथ बजट स्मार्टफोनों के बाज़ार में अपने नए फ़ोन लाने को तैयार है। हालांकि कंपनी ने लॉन्च की तारीख़ की घोषणा नहीं की है, लेकिन Flipkart पर इसकी माइक्रोसाइट या कहें कि इसका पेज लाइव हो गया है। इस पेज पर फोन के रियर पैनल की झलक है और आसार हैं कि कंपनी इसे अप्रैल के मध्य यानि 15 अप्रैल के आस-पास लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन आने के आसार हैं।

ये पढ़ें: 5 रंगों में लॉन्च हो सकता है Google Pixel 7a, सामने आये मुख्य स्पेसिफिकेशन

Vivo T2 सीरीज़ के फ़ीचर इसी हफ्ते Flipkart पर सामने आएंगे

Flipkart के इस पेज पर दो स्मार्टफोन नज़र आ रहे हैं। इस सीरीज़ में Vivo T2 और Vivo T2x शामिल हो सकते हैं। ये नाम Vivo T1 सीरीज़ में लॉन्च हुए स्मार्टफोनों के आधार पर सामने आ रहे हैं। दोनों स्मार्टफोनों में रियर पैनल पर कैमरा मॉड्यूल में दो बड़े कटआउट नज़र आ रहे हैं, जिनमें ड्यूल या ट्रिपल कैमरा मिल सकते हैं। इनमें वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी दायीं साइड पर नज़र आ रहे हैं। पेज पर नीचे स्क्रॉल करने पर कंपनी ने टीज़ किया है कि इसकी डिस्प्ले की जानकारी 5 अप्रैल को, कैमरे की 7 अप्रैल को और प्रोसेसर की जानकारी 9 अप्रैल को सामने आएगी।

Vivo T2, Vivo T2x के संभावित स्पेसिफिकेशन

अभी तक लीक हुई जानकारी के अनुसार, Vivo T2 में फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 1300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ सामने आएगी। इसे कंपनी Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा इसमें 6GB/8GB की रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिल सकती है।  

Vivo T2 सीरीज़ में 64MP प्राइमरी रियर कैमरा OIS के साथ आ सकता है और इसमें सेकेंडरी मैक्रो सेंसर भी मौजूद होगा। Google Play Console लिस्टिंग के अनुसार ये फ़ोन Android 13 के साथ आएगा।  

ये पढ़ें: Realme Narzo N55 अप्रैल में होगा भारत में लॉन्च, सामने आयी ये मुख्य जानकारी

वहीँ इस सीरीज़ के दूसरे स्मार्टफोन यानि Vivo T2x को लेकर भी कुछ जानकारी आयी है, जिसके अनुसार इसमें ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलेगी। ये जानकारी भी गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से ही सामने आयी है। इसमें भी फुल एचडी+ डिस्प्ले होगी, लेकिन यहां कंपनी AMOLED की जगह IPS LCD पैनल का प्रयोग कर सकती है।

आने वाले समय में हम इनके डिस्प्ले, चिपसेट व कैमरे की जानकारी यही अपडेट करेंगे।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version