Home न्यूज़ Vivo S7t 5G हुआ 64MP ट्रिपल कैमरा और 44MP ड्यूल सेल्फ़ी कैमरा...

Vivo S7t 5G हुआ 64MP ट्रिपल कैमरा और 44MP ड्यूल सेल्फ़ी कैमरा सेटअप के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Vivo S7t 5G को आज चीन में कंपनी ने अपनी स्टाइल सीरीज के तहत ऑनलाइन इवेंट के जरिये लांच कर दिया गया है। फोन में आपको MediaTek Dimensity 820 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन 44MP + 8MP ड्यूल सेल्फी कैमरा, 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे लेटेस्ट फीचरों के साथ पेश किया गया है। तो चलिए डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन के पर नज़र डालते है:

Vivo S7t 5G की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Vivo S7t 5G को Jazz Black, Phantom Blue और Moonlight White कलर के साथ पेश किया गया है। फोन को आप चीन में 2698 युआन की कीमत में खरीद सकते है।

Vivo S7t 5G के फीचर

S7t 5G में सामने की तरफ 6.44-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली AMOLED डिस्प्ले नौच के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो फोन में आपको मिड-रेंज चिपसेट MediaTek Dimensity 820 दिया गया है जिसको 8GB रैम तक और 256GB तक स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया है।

फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 44MP+8MP का फ्रंट कैमरा सेटअप नौच के तहत दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित OriginOS 1.0 पर रन करती है।

अन्य फीचरों में, 4,100mAh की बड़ी बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग, USB टाइप C, ड्यूल सिम, 3.5mm ऑडियो जैक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेसिक फीचर भी शामिल किये गये है।

Vivo S7t की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo S7t
डिस्प्ले 6.44-इंच sAMOLED FHD+ रेज़ोलुशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, नौच डिस्प्ले
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 11 आधारित OriginOS
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 820
बैटरी 4100mAh, 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
रैम 8GB तक
स्टोरेज 256GB तक
रियर कैमरा 64MP+8MP+ 2MP
फ्रंट कैमरा 44MP+8MP
अन्य फीचर 3.5mm ऑडियो जैक, 5G, ड्यूल 4G ड्यूल VoLTE, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, GLONASS

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version