Realme ने आज अपने होम ग्राउंड यानि चीनी मार्किट में MediaTek Dimensity 700 और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ Realme V11 5G को लांच कर दिया है। यह डिवाइस 5G कनेक्टिविटी के साथ किफायती कीमत में 5,000mAh की बैटरी के साथ आती है। तो चलिए फोन के डिटेल्ड फीचर के साथ प्राइस पर नज़र डालते है:
Realme V11 5G के फीचर
फोन में सामने की तरफ 6.52-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिनी-ड्राप नौच के साथ के साथ आती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर MediaTek Dimensity 700 चिपसेट का इस्तेमाल 4GB/6GB LPDDR4x तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज के साथ किया गया है।
Realme V11 5G आपको एंड्राइड 10 आधारित Realme UI पर रन करता हुआ मिलता है। फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 13MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का डेप्थ लेंस भी दिया है। सामने की तरफ आपको 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। बायोमेट्रिक अनलॉक के लिए फोन में आपको रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक दोनों का ही सपोर्ट दिया गया है।
पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ऑडियो जैक, WiFi 802.11 सपोर्ट, ड्यूल मोड 5G और ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट भी दिया गया है।
Realme V11 5G की कीमत और उपलब्धता
V11 को Vibrant Blue और QUiet Grey ऑप्शन में पेश किया गया है। डिवाइस के 4GB रैम मॉडल को 1,199 युआन तथा 6GB मॉडल को 1,399 युआन की कीमत में पेश किया गया है। फ़ोन की बिक्री आज से चीन में शुरू की जाएगी। अभी के लिए इसके इंडियन मार्किट में लांच किये जाने से जुडी कोई जानकारी शेयर नहीं की गयी है।