Home बेस्ट 5 टॉप 12 रेसिंग गेम जो देंगे आपको देंगे एकदम रियल रेसिंग एक्सपीरियंस

टॉप 12 रेसिंग गेम जो देंगे आपको देंगे एकदम रियल रेसिंग एक्सपीरियंस

0

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको एक से बढ़कर एक एप्लीकेशन देखने को मिलती है और अगर आप गेमिंग के शौकीन है तो यहाँ पर काफी बेहतरीन कार रेसिंग गेम्स भी उपलब्ध है। कुछ गेम्स ऑफलाइन है और कुछ में आपको ऑनलाइन सपोर्ट भी मिलता है। तो आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ऐसे ही बेहतरीन गेम्स जो आपको काफी पसंद आयेंगे और आपके रेसिंग गेम के एक्सपीरियंस को और बढ़ा देंगे। (Best Racing Games in English)

तो चलिए नज़र डालते है कुछ ऐसे ही आकर्षक गेम्स पर:

यह भी पढ़िए: आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए 9 बेहतरीन सुपरहीरो गेम

1. Asphalt 9 : Legneds (साइज़ : 1.5GB)

Gameloft यह नाम हर गेमिंग को पसंद करने वाले शख्स को पता होगा क्योकि इनके द्वारा काफी बेहतरीन गेम्स हमेशा ही पेश किये जाते है जिसमे सबसे नया नाम है Asphalt 9 : Legends। यह Asphalt 8 का अपग्रेड वर्जन है जो हाल ही में गूगल प्ले पर पेश किया गया है।

यहाँ पर आपको काफी आकर्षक ग्राफ़िक्स के साथ-साथ एक शानदार गेम-प्ले दिया गया है। 50 से आधिक वर्ल्ड की बेस्ट कारों को चलाने के अलावा उनको अपने हिसाब से अपग्रेड करने की सुविधा भी दी गयी है। हर स्टेज को पूरा करने पर आपको किसी भी एक कार का ब्लूप्रिंट प्राप्त होता है जिसके द्वारा आप नयी कार को अनलॉक कर सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

2. Need For Speed No Limits (साइज़ : 1.1GB )

Need For Speed, यह कंप्यूटर गेमिंग के फैंस के लिए काफी जाना पहचाना नाम है जिसकी लगभग सभी सीरीज काफी लोकप्रिय साबित हुई है। मोबाइल प्लेटफार्म पर यह कंपनी द्वारा पेश किया गया एक फ्री लेकिन बेहतरीन ग्राफ़िक्स वाला गेम है। यहाँ पर आपको लगभग 60+ गाडियों के साथ-साथ रेसिंग के लिए अलग-अलग लोकेशन पर लगभग 1000 रेस दी गयी है। निजी राय में अगर आप इसकी तुलना PC के एक्सपीरियंस से करेंगे तो यह गलत होगा क्योकि मोबाइल प्लेटफार्म का एक्सपीरियंस और PC काफी अलग बाते है।

जैसा की गेम के नाम में No Limits लिखा गया है लेकिन यहाँ पर गेम के अंदर आपको लिमिट मिलती है जैसे की कार-पॉवर को बढ़ाने के लिए आपको अपग्रेड खरीदने पड़ते है वरना रेस को जीतना काफी मुश्किल हो जाता है। एक फ्री कार रेसिंग गेम को ध्यान में रखे तो यह गेम काफी आकर्षक कहा जा सकता है।

यहाँ से करे डाउनलोड

3.Real Racing 3 (साइज़ : 72MB)

Real Racing 3, Electronic Arts द्वारा पेश किया गया एक अवार्ड-विनिंग कार रेसिंग गेम है जो अपने सिंपल गेम-प्ले के चलते सबसे अलग खड़ा दिखाई देता है। यहाँ पर कार को नेविगेट करना काफी आसान है क्योंकि आप अपनी पसंद के अनुसार कंट्रोल्स को चुन सकते है और कैमरा एंगल को भी बदल सकते है।

गेम में आपको काफी अलग-अलग फीचर दिए है जैसे टाइम-ट्रायल्स मोड, टाइम शिफ्ट मल्टी-प्लेयर मोड, चैलेंज मोड। समय के साथ-साथ आपको अपडेट भी प्राप्त होते है जो नए कंटेंट को जोड़ने के अलावा गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती है।

यहाँ से करे डाउनलोड

4. Hill Climbing 2 (साइज़ : 97MB)

यह शायद अभी तक का मेरे द्वारा सबसे ज्यादा खेला गया रेसिंग गेम है। यह Fingersoft द्वारा पेश किया गया अभी तक का सबसे लोकप्रिय गेम है। इस गेम में आपको 2D ग्राफ़िक्स दिए गये है लेकिन यह काफी अच्छा प्रतीत होता है। कार के अलावा यहाँ पर आपको बाइक, टैंक, बोट और भी अलग-अलग वाहन चलाने को मिलते है।

रेस को पूरा करने के उद्देश्य से आप जितनी दुरी तय करते है आपको कॉइन मिलते है जिनके द्वारा आप अपनी कार या बाइक को अपग्रेड करने के अलावा नयी स्टेज भी अनलॉक कर सकते है। अब नवीन अपडेट के बाद आपको यहाँ पर डेली इवेंट्स के अलावा लीडरबोर्ड भी प्राप्त होता है।

यहाँ से करे डाउनलोड

5. CSR Racing 2 (साइज़ : 1.6GB)

अभी तक ऊपर बताये गये गेम में आपको अपनी कार को लेफ्ट राईट या आगे पीछे कण्ट्रोल करने की सुविधा मिलती थी लेकिन NaturalMotionGames Ltd द्वारा पेश किये गये CSR Racing 2 में आपको सिंपल Drag रेसिंग करने की सुविधा मिलती है। जिसमे आपको परफेक्ट टाइमिंग के साथ गियर शिफ्ट करना होगा तभी आप रेस जीत सकते है।

CSR Racing 2 में आपको सिंगल प्लेयर मोड के साथ-साथ मल्टी-प्लेयर मोड भी दिया गया है। इसके अलावा आप यहाँ पर 50+ गाडियों को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते है और कार अपग्रेड के साथ रेसिंग को आसान बना सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

6. Asphalt 8 : Airborne (साइज़ : 96MB)

Asphalt 8 : Airborne Gameloft द्वारा पेश किया गया एक आकर्षक रेसिंग गेम है जो काफी आधिक लोकप्रिय हुआ है। यह अभी तक के सबस बेहतरीन रेसिंग गेम में से एक है या सबसे बेहतर है। इस रेसिंग गेम में आपको सिर्फ रेस करने के अलावा स्टंट्स, ड्रिफ्ट और दूसरी गाडियों को नॉक-आउट करने की सुविधा भी देता है।

इस गेम में आपको 8 सीजन में 180 इवेंट खेलने को मिलते है जिनमे आप 40 से आधिक गाडियों को चुन कर अलग-अलग रेस ट्रैक्स पर रेस कर सकते है। इनके अलावा यहाँ पर सिंगल प्ले मोड के साथ मल्टी-प्लेयर मोड भी दिया गया है।

यहाँ से करे डाउनलोड

7. GT Racing 2 (साइज़ : 880MB)

Gameloft द्वारा पेश किया गया यह रेसिंग गेम आपको शायद अभी तक के सबसे बेहतरीन रियल एक्सपीरियंस गेम्स में से एक साबित होता है। यहाँ पर आपको 37 अलग-अलग कंपनियों की 80+ गाडियों को चलाने का मौका मिलता है। जिनको आप अलग-अलग स्टेज पूरी करके अनलॉक कर सकते है।

यहाँ पर आपको हर समय दिन भी नहीं मिलता, जी हाँ आपको इस गेम में 4 अलग-अलग मौसम में रेस करने की सुविधा मिलती है जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाता है। इसके अलावा यहाँ पर आपको ब्रेक और गाडी को चलने के लिए अस्सिस्टेंट हेल्प का भी ऑप्शन दिया गया है।

यहाँ से करे डाउनलोड

8. Nitro Nation (साइज़ : 506MB)

Notro Nation अभी तक का शायद सबसे लोकप्रिय Drag Racing गेम है और निजी रूप से मुझे यह काफी पसंद आता है। यहाँ पर आपको लगभग 100 से अधिक गाडियों को चलाने का एक्सपीरियंस प्राप्त होता है जिनमे कुछ सुपर-कार भी शामिल है। अपनी कार को अपनी पसंद के अनुसार अपग्रेड करके Drag Race जीतना इस गेम का मुख्य उद्देश्य है।

सिंगल प्लेयर मोड के अलावा यहाँ पर आपको मल्टी-प्लेयर मोड भी मिलता है जिसमे आप अपनी टीम बनाकर लीडर-बोर्ड में टॉप पर जा सकते है। यहाँ पर आपको किसी भी तरह के फ्यूल टाइम या अपग्रेड डिलीवरी टाइम का सामना नहीं करना पड़ता है मतलब आप लगातार इस गेम को जितनी देर चाहे खेल सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

9. Need For Speed Most Wanted (साइज़ : 638MB)

अगर आप गेमिंग में काफी रूचि रखते है और आपको इसके लिए कुछ कीमत देनी पड़े तो आप पीछे नहीं हटेंगे तो यह गेम आपके लिए सबसे बेहतरीन खरीदारी साबित हो सकता है। Need For Speed के इस पेड वर्जन का नाम है Most Wanted। यहाँ पर आपको लगभग 40+ गाडियों को चलाने के अलावा अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करने की सुविधा भी मिलती है।

गेम में आप रेस जितने के बाद कुछ स्पीड पॉइंट्स प्राप्त करेंगे जिनके इस्तेमाल से आप अपनी नयी कारों को अनलॉक करने के साथ-साथ अपग्रेड भी कर पाएंगे। इन सबके अलावा आपको गेम में कुछ इवेंट भी मिलते है जिसको खेल कर आप कुछ आकर्षक कार अनलॉक कर सकते है। यह गेम आपको 399 रुपए में प्राप्त होगा।

यहाँ से करे डाउनलोड

10. Rush Rally 2 (साइज़ : 86MB)

यह भी एक पेड गेम एप्लीकेशन है लेकिन इसकी कीमत सिर्फ 90 रुपए तय की गयी है। यहाँ पर जैसा की नाम से ही पता चलता है की यह एक रैली बेस्ड गेम है। यहाँ पर आपको 7 अलग-अलग देशों में लगभग 72 स्टेज खेलनी पड़ती है जिनके तहत आपको अलग सरफेस और अलग मौसम देखने को मिलता है।

अगर आप रेसिंग गेम के बड़े खिलाडी है तो आप सीधे चैंपियन कप या इवेंट में हिस्सा ले सकते है लेकिन अगर आप शुरूआती खिलाडी है तो आपको हर स्टेज को पार करके अपनी आपको साबित करना होगा। यह गेम आपको खुद अपनी कार को डिजाईन और अपग्रेड करने का भी विकल्प प्रदान करता है।

यहाँ से करे डाउनलोड

11. Mario Kart Tour

शायद ही कोई होगा जिसने अपने बचपन में Super Mario गेम ना खेला हो। तो उन्ही लोगो के लिए Mario Kart Tour को भी प्ले स्टोर पर पेश किया गया है जो Call of Duty: Mobile के बाद सेकंड सबसे लोकप्रिय गेम साबित होता है।

इस गेम में आपको Mashroom Kingdom में से अलग अलग रेसरों के साथ काफी अलग अलग तरह की रेस खेल सकते है। इसके साथ ही यहाँ पर अलग अलग गेम मोड भी दिए गये है। उम्मीद है की जल्द ही इसमें आपको मल्टी-प्लेयर रेसिंग का भी सपोर्ट मिलने वाला है।

12. Beach Buggy Racing 2

यह गेम हाल ही में पेश किये गये Mario Kart जैसा ही है। इसके आपको काफी अलग अलग एबिलिटी के साथ एक अच्छी कार्ट-रेसिंग देखने को मिलती है। इस गेम में आपको 45 विभिन्न पॉवर-अप के अलावा 40 से ज्यादा Kart में से अपनी पसंदीदा को सेलेक्ट करने का भी ऑप्शन मिलता है।

यह कार रेसिंग गेम आपको ऑनलाइन PvP मोड के साथ आपको काफी अलग-अलग कस्टमाइजेशन के विकल्प भी दिए गये है। यह गेम आप सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही खेल सकते है जो इसको इस लिस्ट में थोडा नीचे जगह देता है।

12 बेहतरीन कार रेसिंग गेम्स आपको एंड्राइड डिवाइस के लिए

यहाँ पर ऊपर बताये गये सभी गेम यूजर रेटिंग और रिव्यु के अलावा प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस को ध्यान में रख कर सूची में शामिल किये गये है। अगर आप इन रेसिंग गेम के अलग कोई और आकर्षक गेम पसंद करते है तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरुर शेयर करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version