Home न्यूज़ TECNO CAMON 12 Air पंच होल डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप के...

TECNO CAMON 12 Air पंच होल डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

भारतीय बाज़ारो में किफायती स्मार्टफोन उतार कर कम्पनियाँ धीरे-धीरे प्रतियोगिता को कठिन बना रही है। इसी क्रम में चाइनीज़ कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स ने अपने Techno स्मार्टफोन ब्रांड के अंतर्ग्रत एक और फ़ोन पेश किया है। फ़ोन का नाम है Camon 12 Air, जो पंच होल डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लांच किया गया है।

यह भी पढ़िए: Infinx S4 की स्पेसिफिकेशन और इमेज आई लांच के पहले सामने: 4GB रैम और पंच होल डिस्प्ले होगा खास

Tecno Camon 12 Air के फीचर

Camon 12 Air की सबसे बड़ी खूबी इसकी 6.66-इंच की HD+ (720×1440 रेसोलुशन) वाली पंच होल डिस्प्ले है, जो गोरिल्ला ग्लास द्वारा सुरक्षित की गयी है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए टेक्नो ने फ़ोन में 1.33GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक Helio P22 प्रोसेसर दिया है जो एंड्राइड 9 पाई आधारित HiOS पर कार्य करता है। फ़ोन को अभी सिर्फ 4GB रैम के विकल्प के साथ पेश किया गया है जिसमे आपको 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाती है। जिसको आप एक डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट द्वारा 128GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए, फ़ोन में पीछे की तरफ आपको 16MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP और 5MP के एक्स्ट्रा सेंसर भी दिए गये है जो क्वैड फ़्लैश को सपोर्ट करते है। सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा 81-डिग्री व्यू एंगल के साथ पेश किया हिया जो विडियो कॉल के लिए काफी बेहतर लगता है।

इस किफायती फ़ोन में आपको पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 40000mAh की बैटरी भी दी गयी है। अन्य सुविधाओं में 3.5mm ऑडियो जैक ,USB OTG, GPS, ड्यूल सिम, ब्लूटूथ दिया गया है।

Camon 12 Air का मूल्य और उपलब्धता

ये फ़ोन भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 9,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, इसमें 2 रंग के विकल्प दिए गए है, बे ब्लू ,और स्टेलर पर्पल ।

Camon 12 Air का की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Camon 12 Air
डिस्प्ले 6.56-इंच FHD + पंच होल डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.3 क्वॉर्ड- कोर प्रोसेसर मीडियाटेक हेलिओ P22
रैम 4GB
आंतरिक स्टोरेज 64GB (128GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई, HiOS 5.5 के साथ
प्राथमिक कैमरा 16MP + 2MP + 5MP LED  फ़्लैश के साथ,
सेकेंडरी कैमरा 8MP
बैटरी 4,000mAh
अन्य 4G VoLTE, ब्लूटूथ, ड्यूल-सिम ,Wi-Fi, NFC, 3.5 ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट स्कैनर, जीपीएस और अन्य सामान्य सुविधाएँ
कीमत 9,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version