Home न्यू लांच Snapdragon 8+ Gen 1 और Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट लॉन्च हुए,...

Snapdragon 8+ Gen 1 और Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट लॉन्च हुए, जानें क्या ख़ास है इस बार

0
snapdragon 8+ gen 1

Qualcomm ने आज दो नए चिपसेट मार्किट में पेश किये हैं। इनमें Snapdragon 8+ Gen 1 और Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट शामिल हैं। जहां Snapdragon 8+ Gen 1, पिछले साल के अंत में आये Snapdragon 8 Gen 1 का सक्सेसर है और आगे फ्लैगशिप फोनों में नज़र आएगा। वहीँ Snapdragon 7 Gen 1, अपनी सीरीज़ का पहला चिपसेट है और आगे मिड-रेंज Android स्मार्टफोनों को पावर करेगा। 

Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 स्पेसिफिकेशन 

Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 8 Gen 1 का अपग्रेडेड वर्ज़न है जिसमें कंपनी ने एक नयी जान डालने की कोशिश की है। कंपनी की मानें तो 8+ Gen 1 में, Snapdragon 8 Gen 1 के मुकाबले 10% तेज़ CPU और 30% तेज़ GPU दिया गया है। इसमें आपको परफॉरमेंस में कई नए सुधार नज़र आएंगे और फ्लैगशिप रेंज के स्मार्टफोनों की परफॉरमेंस को और बूस्ट मिलेगा।

नया Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट भी 4nm TSMC फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर डिज़ाइन किया गया है। इसमें भी mmWave और sub-6Hz नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। इस ओक्टा कोर चिपसेट में 1 Kryo Prime Cortex-X2 कोर की क्लॉक स्पीड 3.2 GHz तक है, 3 x Kryo परफॉरमेंस Cortex A710 कोरों की स्पीड 2.8 GHz  तक है और बाकी के 4x Kryo Cortex  A510 एफिशिएंसी कोर 2.0 GHz की स्पीड पर क्लॉक किये गए हैं। 

इस चिपसेट के साथ आप आने वाले स्मार्टफोनों में 10-बिट कलर डेप्थ के साथ HDR गेमिंग का लुत्फ़ भी उठा पाएंगे। ये 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K कंटेंट को डिस्प्ले कर सकता है। इसके अलावा ये चिपसेट स्क्रीन पर QHD+ रेज़ॉल्यूशन के साथ 144HZ रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट कर सकता है। 

ये चिपसेट Qualcomm Spectra 680 इमेज सेंसर प्रोसेसर के साथ आता है। फ़ोन में सिंगल 200MP कैमरा, ड्यूल 64MP+ 36 MP कैमरा और ट्रिपल 36MP कैमरे का सपोर्ट है। इसमें आप 64MP के कैमरे से 8K HDR में 30 fps पर शूट कर सकते हैं। साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग @ 120fps सपोर्ट भी इसमें मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो, इसमें WiFi 6E, WiFi 6, ब्लूटूथ 5.3,  Qualcomm aptX Voice के साथ Snapdragon साउंड टेक्नोलॉजी, NFC, USB 3.1, USB-C इत्यादि शामिल हैं। 

Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ Asus, iQOO, Honor, Redmi, Black Shark, Motorola, OnePlus, Oppo, Redmi, Vivo, Xiaomi के नए स्मार्टफोन हमें इस साल के तीसरे क्वार्टर यानि जुलाई 2022 से नज़र आएंगे।

ये पढ़ें: Jio, Airtel और Vi के इन पोस्टपेड फैमिली प्लानों के साथ मिलते हैं कई OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन, अब अलग-अलग नहीं कराना पड़ेगा रिचार्ज

Snapdragon 7 Gen 1 स्पेसिफिकेशन 

अपनी सीरीज़ में Snapdragon 7 Gen 1 पहला चिपसेट है, और कंपनी के अनुसार ये बेस्ट गेमिंग का अनुभव देगा। इस चिपसेट में पीक क्लॉक स्पीड 2.4 GHz की है और इसे भी 4nm फेब्रिकेशन प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर डिज़ाइन किया गया है। 

Snapdragon 7 Gen 1 को गेमिंग चिपसेट भी कह सकते हैं क्योंकि कंपनी इसमें Adreno Frame Motion Engine (एड्रेनो फ्रेम मोशन इंजन) जैसा फ़ीचर दे रही है, जो गेमिंग के अनुसार फ्रेम रेट को डबल कर सकेगा और साथ ही बैटरी की खपत भी ज़्यादा नहीं होने देगा। इसके अलावा नया Adreno GPU भी यहां 20 प्रतिशत बेहतर ग्राफ़िक्स देगा।

Snapdragon 7 Gen 1 में Spectra triple ISP है, जिसके साथ आप एक साथ तीनों कैमरों से भी पिक्चर ले सकते हैं और ये सिंगल 200MP कैमरे को सपोर्ट कर सकता है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो, चिपसेट में 30fps पर 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, 480fps पर HD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है। ये चिपसेट तीन 25MP कैमरे या सिंगल 200MP कैमरा हैंडल कर पाने में सक्षम है। इसमें आपको नया 7- जनरेशन AI इंजन दिया गया है, जिसके साथ डीप लर्निंग फेस डिटेक्ट के साथ बेहतर ऑटोफोकस में मदद मिलेगी। 

ये पढ़ें: Dimensity 9000 के साथ Vivo X80 और Snapdragon 8 Gen 1 के साथ Vivo X80 Pro भारत में लॉन्च; Galaxy S22 सीरीज़ से होगी टकरार

डिस्प्ले में भी फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन पर 144Hz रिफ्रेश रेट और QHD+ रेज़ॉल्यूशन के साथ 60HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। 

कंपनी के अनुसार Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ Xiaomi, Oppo,और अन्य कंपनियों द्वारा जून 2022 से ही फ़ोन लॉन्च होते नज़र आ सकते हैं। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version