मात्र 20,000 की कीमत में Snapdragon 695 के साथ उपलब्ध हैं ये फ़ोन 

OnePlus Nord CE 2 Lite में 6.59-इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 695  चिपसेट, 8GB तक की RAM, 128GB तक की स्टोरेज, 5000mAh बैटरी/ 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे स्पेक्स हैं। 

OnePlus Nord CE 2 Lite

Realme 9 Pro में इस चिपसेट के साथ FHD+ 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग, जैसे फ़ीचर मिलते हैं। कीमतें 18,999 से शुरू। 

Realme 9 Pro 5G

iQOO Z6 भी इसी लिस्ट में शामिल है, जिसमें FHD+ 120Hz डिस्प्ले, 50MP का कैमरा, 5000mAh बैटरी, मुख्य स्पेसिफिकेशन के तौर पर शामिल हैं। फ़ोन की शुरूआती कीमत 15,499 रूपए है।

iQOO Z6 5G

भारत में Snapdragon 695 के साथ POCO X4 Pro भी है। इसमें भी FHD+ 6.67"120Hz AMOLED डिस्प्ले, 16MP सेल्फी व 64MP प्राइमरी रियर कैमरा, और 67W चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर है। 

Poco X4 Pro 5G

Moto G71 भी FHD+ AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 695, 33W फ़ास्ट चार्जिंग, और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। कीमत - 17,999 रूपए। 

Moto G71 5G

Vivo T1 5G में यही 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरे  5000mAh बैटरी हैं। लेकिन इसमें फ़ास्ट चार्जिंग 18W की ही है। 

Vivo T1 5G

ये भी 695 चिपसेट के साथ 20 हज़ार के बजट में बेहद अच्छा फ़ोन है, जिसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 108MP कैमरा और 67W चार्जिंग जैस फ़ीचर शामिल हैं। 

Redmi Note 11 Pro+ 5G