जानें किस तरह Nearby Share के साथ एक पल में एक एंड्राइड फोन से दूसरे फ़ोन पर शेयर कर सकते हैं कोई भी फाइल या ऐप 

जिस फ़ोन से फाइल शेयर करनी है, उस पर Google Play Store खोलें।

स्टेप 1:

दायीं तरफ अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और उसके बाद ‘Manage apps & device’ विकल्प चुनें।

स्टेप 2:

इसके बाद नीचे Share apps का विकल्प मिलेगा उसके सामने 'Send’ बटन टैप करें और शेयर करने वाली ऐप्स चुनें।

स्टेप 3:

ऐप्स की लिस्ट में टिक करते जाएँ और ऐप्स चुनने के बाद दायीं तरफ मौजूद सेंड (send) के आइकॉन को दबाएं। सामने आयी लिस्ट में से रिसीवर को सेलेक्ट करें और भेज दें।

स्टेप 4:

यही शुरूआती 3 स्टेप भेजने वाले के फ़ोन में दोहराएं और Share apps के विकल्प के सामने मौजूद ‘Receive’ बटन को टैप करें।

स्टेप 5:

 आपके सामने ‘Install Now’ बटन आएगा उसके साथ एक एक करके या फिर ‘Install All’ को चुनके सभी ऐप्स एक साथ डाउनलोड करें।

Step 6: