Narzo 50 Pro 5G आज ही भारत में लॉन्च हुआ है। फ़ोन में कई अच्छे फ़ीचर मौजूद हैं, जिनके कारण ये आपकी पसंद बन सकता है। 

Realme Narzo 50 Pro 5G में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है और 90Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस और फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ ये इस बजट में एक अच्छा फ़ीचर है। 

डिस्प्ले 

फ़ोन में Dimensity 920 चिपसेट है, जो कि एक अच्छा मिड-रेंज प्रोसेसर है और साथ में 8GB तक की रैम और UFS 2.2 स्टोरेज है।  

प्रोसेसर 

इस कीमत पर भी Narzo 50 Pro में 5-लेयर का वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम दिया  गया है, जो फ़ोन के टेम्परेचर को 10 डिग्री तक घटा सकता है। 

VC कूलिंग सिस्टम 

इस स्मार्टफोन में 48MP का मुख्य रियर कैमरा, 8MP का कैमरा, 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ और एक 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। 

कैमरे 

Narzo 50 Pro में भी 5000mAh की बड़ी बैटरी है और 33W का चार्जर भी बॉक्स में साथ आता है। 

बैटरी 

कीमतें 

Realme Narzo 50 Pro 5G में दो कलर और दो स्टोरेज वैरिएंट आये हैं। 

6/128GB – 21,999 रूपए 8/128GB – 23,999 रूपए

लेकिन HDFC कार्डों के साथ इन पर 2,000 का डिस्काउंट भी है, जिसके बाद दाम 19,999 और 21,999 रूपए होगा