Home न्यूज़ Sennheiser Momentum Wireless 3 ANC हैडफ़ोन हुए इंडिया में लांच: कीमत सिर्फ...

Sennheiser Momentum Wireless 3 ANC हैडफ़ोन हुए इंडिया में लांच: कीमत सिर्फ 34,990 रुपए

0

Sennheiser ने आज इंडिया में अपने प्रीमियम वायरलेस नॉइज़ कैन्सल्लिंग Momentum Wireless की थर्ड जेनरेशन को लांच कर दिया गया है। इयरफ़ोनों में आपको बहुत की आरामदायक डिजाईन, ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट, स्मार्ट पॉज की सुविधा के साथ एक्टिव नॉइज़ कैन्सल्लिंग मोड के अलावा 17 घंटे की आकर्षक बैटरी दी गयी है।चलिए थोडा डिटेल्स में नज़र डालते है इनकी स्पेसिफिकेशनों पर:

यह भी पढ़िए: Redmi K30 हुआ पंच होल डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच

Sennheiser Momentum Wireless 3 की कीमत

Momentum Wireless 3 हैडफ़ोन को 34,990 रुपए की कीमत में पेश किया गया है जिनको आप shop.sennheiserindia.com, Amazon, Flipkart और चुंनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते है।

Sennheiser Momentum Wireless 3 के फीचर

Momentum Wireless 3 सीधे तौर पर Sony WH-1000xM3, Bose Headphones 700 और Microsoft Surface Headphones को टक्कर देते है। डिजाईन की बात करे तो इसमें आपको ओरिजिनल शीप लेदर के साथ इयरपैड और हेडबैंड पर सॉफ्ट पैडिंग भी दी गयी है। तो लम्बे समय तक इस्तेमाल करने पर आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी।

हेडफोन में आपको स्मार्ट पॉज का फीचर दिया गया है जिसके तहत जब आप इसका इस्तेमाल नहीं करते है तो यह अपने आप आटोमेटिक तरह से म्यूजिक को पॉज करने में सक्षम है। साथ ही जब आप वापस इस्तेमाल करते है तो म्यूजिक अपने आप ही ऑन हो जाता है। इसी के साथ यहाँ कप-फोल्ड करने पर भी म्यूजिक ऑन/ऑफ करने का सपोर्ट मिलता है।

हैडफ़ोन पर आपको थ्री-बटन इंटरफ़ेस दिया गया है ताकि आप ऑडियो या कॉल्स को आंसर कर सकते है। यहाँ पर डेडिकेटेड वौइस् कण्ट्रोल बटन भी दिया गया है जो Alexa, Google Assistent और Siri को सपोर्ट करता है। इसमें आपको हाल ही में पेश की गयी Smart Tile टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है ताकि अगर आप इनको आसानी से ढूँढ़ सके और टाइप-C पोर्ट से चार्ज कर सके।

Sennheiser India के डायरेक्टर कपिल गुलाटी ने कहा,” हम इंडियन मार्किट में अपने नए Momentum Wireless 3 हैडफ़ोन को लांच करके काफी उत्साहित है। हमारी Momentum सीरीज यूजर को हमेशा से ही प्रीमियम ऑडियो क्वालिटी देने के लिए जानी जाती है। इन हैडफ़ोन के डिजाईन पर भी काफी ध्यान दिया गया है। यह मार्किट में नए ऑडियो बेंचमार्क सेट करने वाली डिवाइस साबित होने वाली है। पिछले 70 साल में हमने नए इनोवेशन के साथ इंडियन ऑडियो को ध्यान में रख कर ही यह नयी सीरीज को लांच किया है और यह हमारे यूजरों को काफी पंसद भी आएगी।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version