Home न्यू लांच Samsung W20 5G फोल्डेबल फ़ोन हुआ 5G सपोर्ट और स्नैपड्रैगन 855 प्लस...

Samsung W20 5G फोल्डेबल फ़ोन हुआ 5G सपोर्ट और स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट के साथ लांच

0
Samsung Galaxy W20

काफी दिनों तक मार्किट में लीक और अफवाहों के बीच आज सैमसंग ने चीन में अपना दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसका नाम W20 5G रखा गया है। यह डिवाइस काफी हद तक देखने में Galaxy Fold के जैसी नज़र आती है। इसमें 7.3-इंच की डिस्प्ले, 5G कनेक्टिविटी के साथ आपको ट्रिपल कैमरा रियर कैमरा, ड्यूल सेल्फी कैमरा के साथ एक कवर कैमरा भी दिया गया है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: साल 2019 में 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Samsung Galaxy W20 के फीचर

Samsung के Galaxy W20 में आपको ड्यूल डिस्प्ले दी गयी है। इसमें बाहर की तरफ 4.6-इंच HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है जबकि अनफोल्ड करने पर 7.3-इंच की QXGA+ Dynamic AMOLED की स्क्रीन दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ Snapdragon 855+ SoC के साथ 12GB रैम LPDDR4x और 512GB UFS 3.0 स्टोरेज का ऑप्शन भी आता है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर कुल 6 कैमरा सेंसर दिए गया है। पीछे की तरफ 12MP+12MP+16MP का ट्रिपल  कैमरा दिया है। अनफोल्ड करने पर आपको 10MP+8MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दाई तरफ मिलता है। सबसे लास्ट में डिवाइस के सामने की तरफ यानि सेकेंडरी डिस्प्ले के ऊपर 10MP का एक और कैमरा सेंसर आता है।

इसके अलावा डिवाइस में आपको साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर के साथ ब्लूटूथ 5 का सपोर्ट भी दिया गया है। डिवाइस में 5G कनेक्टिविटी के सपोर्ट के अलावा यहाँ पर 4,235mAh की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

Samsung Galaxy W20 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy W20
डिस्प्ले प्राइमरी – 7.3-इंच QXGA+ डायनामिक AMOLED 4.2:3 आस्पेक्ट रेश्यो
सेकेंडरी – 4.6-इंच HD+ sAMOLED 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो
प्रोसेसर 2.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855, Adreno 640 GPU
रैम 12GB LPDDR4x
इंटरनल स्टोरेज 512GB UFS 3.0
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9
रियर कैमरा 12MP + 12MP टेलीफ़ोटो लेंस + 16MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर
फ्रंट कैमरा 10MP (f/1.9) + 8MP (f/2.2)
कवर कैमरा 10MP (f/2.2)
अन्य साइड फिंगरप्रिंट सेंसर 4G Dual VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, VHT80 4×4 MIMO,  NFC, MST
बैटरी 4380mAh, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version