Samsung ने अभी 22 जनवरी 2025 को ही अपनी नयी फ्लैगशिप Galaxy S-सीरीज़ से पर्दा उठाया है। इस सीरीज़ में चिपसेट और कुछ AI अपग्रेड के अलावा बाकी कुछ नया देखने को नहीं मिला। इसके बाद अब लोगों को ध्यान Samsung की अगली पेशकश यानि नए फोल्डेबल फोनों की तरफ है, जिनके जुलाई 2025 में लॉन्च होने के आसार हैं। हालांकि नए फोल्डेबल आने में कुछ महीनों का समय है, लेकिन Galaxy Z Flip 7 के कैमरा स्पेसिफकेशन सामने आ गए हैं।
ये पढ़ें: Samsung ट्राई-फोल्ड को कंपनी ने पहली बार किया टीज़, क्या है आगे का प्लान?
GalaxyClub की रिपोर्ट की मानें तो, Samsung के नए Galaxy Z Flip 7 का कोडनेम B7 है, लेकिन कंपनी एक अन्य मॉडल B7R पर भी काम कर रही है, जो कि इसका एक सस्ता वर्ज़न हो सकता है। हालांकि इस किफ़ायती मॉडल की कोई भी जानकारी अभी नहीं है, लेकिन Galaxy Z Flip 7 की कैमरा डिटेल आप ज़रूर जान लीजिये।

आने वाला नया Flip 7 भी सैमसंग फैंस को थोड़ा निराश ही करने वाला है, क्योंकि इसमें वही 50MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा होंगे, जो आप Z Flip 6 में देख चुके हैं। हैरानी की बात तो ये है कि S-सीरीज़ के फोनों में 12MP फ्रंट कैमरा देने के बाद भी Flip 7 के सेल्फी सेंसर में कोई अपग्रेड आता नज़र नहीं आ रहा। इस रिपोर्ट के अनुसार Galaxy Z Flip 7 में पिछली बार की तरह 10MP सेल्फी सेंसर ही होगा।
हम तो फैंस को यही कहेंगे कि आप इस नए Flip से ज़्यादा उम्मीद न लगाएं। हालांकि पिछली बार के मुकाबले में कैमरा परफॉरमेंस थोड़ी बेहतर ज़रूर हो सकती है, लेकिन उसका कारण नया ऑपरेटिंग सिस्टम और नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा, जो इस साल के नए फोल्डेबल फोनों को पावर करेगा।
वैसे खबरें ये भी हैं कि कंपनी Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 के अलावा एक अन्य फोल्डेबल फ़ोन भी लॉन्च कर सकती है। लेकिन ये कितना सही है, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। इसके अलावा Samsung S25 Edge भी इस बार के इवेंट में टीज़ किया गया था, जो इसी गर्मी के मौसम में दस्तक देने वाला है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।