Home न्यू लांच Samsung Galaxy Watch Active 2 4G का एल्युमीनियम एडिशन हुआ इंडिया में...

Samsung Galaxy Watch Active 2 4G का एल्युमीनियम एडिशन हुआ इंडिया में लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Samsung ने भारतीय बाजार में Galaxy Watch Active 2 का एक नया वेरियंट Galaxy Watch Active 2 4G Aluminium Edition लॉन्च किया है। सैमसंग ने कहा है कि यह कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है, जिसे “Made in India” टैग के तहत भारत में बनाया है। नई Galaxy Watch Active 2 4G एल्युमीनियम एडिशन में 4G LTE, वाई-फाई और 39 वर्कआउट टैकिंग सपोर्ट समेत कई खूबियां हैं। Galaxy Watch Active 2 को पिछले साल इंडिया में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से इसके कई नए वेरियंट आ चुके हैं।

Samsung Galaxy Watch Active 2 4G के फीचर

वाच को मार्किट में सिर्फ 44mm साइज़ को ही पेश किया गया है। यह एलुमिनियम और स्टेनलेस स्टील के फ्रेम के साथ आती है। डायल का साइज़ 1.4-इंच का है, जिसमे sAMOLED टच पैनल 360×360 पिक्सेल के साथ दिया गया है। डायल पर गोरिल्ला ग्लास DX+ की प्रोटेक्शन भी दी गयी है।

Galaxy Active 2 के साथ आप स्विमिंग भी कर सकते है क्योकि यह IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आती है। इसके अलावा वाच में Exynos 9110 प्रोसेसर, 1.5GB रैम और 4GB स्टोरेज के साथ का सपोर्ट भी दिया है।

वाच में अन्य फीचरों के तौर पर हार्ट-रेट सेंसर, ECG, एक्सलेरोमीटर, ज्यरोस्कोप, बैरोमीटर और एम्बिएंट लाइट को शामिल किया गया है। Galaxy Active 2 फिजिकल पैरामीटर में बदलाव को आधार मानकर अपने आप कुछ अलग-अलग एक्टिविटी को ट्रैक भी कर सकती है।

वाच में ब्लूटूथ 5.0 के सपोर्ट के साथ वायरलेस कॉलिंग की भी सुविधा दी गयी है। सैमसंग की ये वाच 340mAh की बड़ी बैटरी के साथ आती है जिसमे वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी उपलब्ध है।

Galaxy Watch Active 2 की कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy Watch Active 2 4G को 28,490 रुपए की कीमत के साथ Aqua BLack, Cloud Silver और Pink Gold कलर में पेश की गयी है। वाच की बिक्री 11 जुलाई से शरू की जाएगी। 31 जुलाई तक वाच के साथ आपको 10% कैशबैक और 6 महीने की नों-कॉस्ट का ऑफर भी दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version