Home अफवाहे/लीक्स इस कारण से Samsung Galaxy S23 सीरीज़ के लॉन्च में हो सकती...

इस कारण से Samsung Galaxy S23 सीरीज़ के लॉन्च में हो सकती है देरी

0

Samsung Galaxy S23 सीरीज़ का इंतज़ार सभी को है। साल के सबसे महत्वपूर्ण स्मार्टफोन लॉन्च में से ये एक है, लेकिन सामने आयी नयी रिपोर्ट ये दावा करती है कि इस बार 2023 में Samsung की इस स्मार्टफोन सीरीज़ के लॉन्च में देरी हो सकती है। हालांकि Galaxy S23 Ultra भी काफी समय से चर्चा में है और फ़ोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर लीक भी आ रहे हैं, लेकिन इस बार इनके लॉन्च में देरी की वजह है इनकी कीमतें। आइये विस्तार से जानते हैं।

ये पढ़ें: Samsung Galaxy A04 सीरीज़ भारत में लॉन्च; 10,000 से भी कम में उपलब्ध होंगे ये फ़ोन

Samsung Galaxy S23 सीरीज़ के लॉन्च में देरी की हो सकती है ये बड़ी वजह

काफी समय से सुर्ख़ियों में मौजूद Samsung Galaxy S23 सीरीज़ को लेकर एक नयी रिपोर्ट आयी है। टिपस्टर @TheGalox ने NoteBookCheck द्वारा ये बताया है कि इस स्मार्टफोन सीरीज़ की फाइनल कीमतों पर अभी तक कंपनी द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हम सभी जानते हैं कि, किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले या उसकी सेल के लिए कीमत एक महत्वपूर्ण कारण होती है। ऐसे में इस प्रीमियम Galaxy S23 सीरीज़ की कीमतों का निर्णय अभी तक नहीं हुआ है और यही कारण है कि कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज़ को फरवरी के शुरुआत से फरवरी के आखिरी सप्ताह तक टाल सकती है।

ये पढ़ें: 8,499 रुपये में मिलेगा Samsung Galaxy M04, MediaTek Helio P35 से लैस होगा फोन, जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स

इस रिपोर्ट के आने से कुछ समय पहले ही, इस सीरीज़ के सबसे प्रीमियम फ़ोन Samsung Galaxy S23 Ultra को TENAA सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया है, जहां से इसके मुख्य फ़ीचर सामने आये हैं। इस फ़ोन में 6.8 इंच की QHD+ डिस्प्ले (3,088×1,440 पिक्सल) मिल सकती है। फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ 8GB/12GB रैम और 256GB/512GB/1TB तक के स्टोरेज विकल्प लॉन्च किये जा सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे देखने को मिल सकते हैं, जिनमें मुख्य कैमरा 200MP रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस (3x ज़ूम के साथ) और 10MP टेलीफ़ोटो लैंस (10X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ) शामिल होने के आसार हैं। इसके अलावा आपको Galaxy S23 लाइन-अप में बेस मॉडल Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus भी मिलेंगे, लेकिन फिलहाल इनसे जुड़ी कोई भी ख़बर आना अभी बाकी है।  

हालांकि ये एक लीक है, कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आयी है, तो सटीक जानकारी हमें फ़ोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी।

सोर्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version