Home न्यूज़ Samsung ने बताया किस दिन लॉन्च होगी Galaxy S23 सीरीज़

Samsung ने बताया किस दिन लॉन्च होगी Galaxy S23 सीरीज़

0

Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 2023 की तारीखों को लेकर खबर आ रही थी कि ये 1 फरवरी 2023 को होगा और आज खुद Samsung ने भी कन्फर्म कर दिया है कि Galaxy Unpacked event 2023 इसी तारीख को होने वाला है। अभी हाल ही में कंपनी ने गलती से इस इवेंट की तारीख का खुलासा कर दिया है और शायद इसीलिए कंपनी ने इसे थोड़ा जल्दी ही कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा भी कर दी है। Galaxy S23 लाइन-अप इसी दिन पेश किया जायेगा और इसमें भी हर बार की तरह तीन स्मार्टफोन Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra आने के आसार हैं।

कंपनी ने अपने न्यूज़रूम में बताया है कि कोविड 19 की महामारी के बाद और तीन साल के अंतराल के बाद ये कंपनी का पहला इन-पर्सन इवेंट होगा, जो सैन फ्रांसिस्को में रखा गया है। इसे आप Samsung.com, Samsung Newsroom और कंपनी ने YouTube चैनल पर भी देख सकते हैं। इसका समय 10 AM PST (भारत में रात को 11:30 बजे) है।

Galaxy S23 सीरीज़ स्पेसिफिकेशन

Galaxy S23 सीरीज़ के फीचरों के बारे में आप समय समय पर आ रही लीक खबरों में पढ़ते आ रहे हैं। इन्हीं खबरों के अनुसार, इस सीरीज़ के तीनों ही स्मार्टफोनों में ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट आएगा और भारत में भी ये स्मार्टफोन इसी चिपसेट के साथ लॉन्च किये जायेंगे। हालांकि अन्य कुछ देशों में इसे Samsung के ही चिपसेट के साथ लॉन्च किये जाने की खबर है और ये चिपसेट भी नया होगा, जो सबसे पहले इन्हीं स्मार्टफोनों में नज़र आएगा।

इस बार सामने आये Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और S23 Ultra के रेंडरों में भी इन्हें यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ देखा गया है। यानि इस बार आपको Samsung Galaxy S सीरीज़ के किसी भी फ़ोन में कैमरा मॉड्यूल नज़र नहीं आएगा। ये कैमरा रियर पैनल पर तीन कटआउट में फिट किये गए हैं। इसके अलावा इस बार Samsung के हाई-एन्ड फ़ोन यानि S23 Ultra में 200MP का कैमरा देखने को मिलेगा।

नए Galaxy S23 सीरीज़ स्मार्टफोनों में AMOLED E6 डिस्प्ले होगी, लेकिन सबसे साइज़ अलग अलग आएगा। पिछली बार Galaxy S22 में 6.1 इंच, S22+ में 6.6 इंच और गैलेक्सी S22 Ultra में 6.8 इंच की स्क्रीन आयी थी। आसार हैं कि इस बार भी ये फ़ोन लगभग उन्हीं स्क्रीन साइज़ों के साथ आएंगे। नए चिपसेट के साथ साथ इनमें आपको नया Android 13 वर्ज़न और उस पर नयी OneUI 5.0 कस्टम स्किन भी मिलेगी, जिसमें इस बार ढेरों नए फ़ीचर नज़र आएंगे।

अगर फ़ोन की कीमतों की बात करें तो, ये बिलकुल सस्ते फ़ोन नहीं होंगे। रिपोर्टों की मानें तो Samsung Galaxy S23, जो कि बेस मॉडल होगा, की कीमत ही लगभग 70,000 रूपए से शुरू होगी। वहीँ Galaxy S23+ को भी आप लगभग 85,000 रूपए की शुरूआती कीमत के साथ खरीद पाएंगे और Ultra मॉडल की कीमत तो 1,00,000 रूपए के पार जाएगी।

भारत में भी Samsung Galaxy S23 सीरीज़ फरवरी 2023 के पहले या दूसरे हफ्ते में ही आ जाएगी और इससे सम्बंधित सभी खबरें हम यहीं Smartprix पर आपको देते रहेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version