Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy S21 FE के रेंडर आये सामने, स्नैपड्रैगन 888 और 120Hz...

Samsung Galaxy S21 FE के रेंडर आये सामने, स्नैपड्रैगन 888 और 120Hz डिस्प्ले के साथ हो सकता है अगस्त महीने में लांच

0

Samsung Galaxy S21 FE का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 19 अगस्त को एक इवेंट आयोजित कर सकती है, जिसमें Galaxy S21 FE को Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

हाल में आई एक लीक में जाने-माने टिप्स्टर Evan Blass ने कहा था कि यह फोन पिछले साल लॉन्च हुई गैलेक्सी नोट 20 सीरीज का नेक्स्ट जेन मॉडल हो सकता है। अब Blass ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ रेंडर्स को शेयर किया है, जिसमें हैंडसेट के फ्रंट और रियर डिजाइन को देखा जा सकता है।

ब्लास के ने जो रेंडर्स शेयर किए हैं, उसके मुताबिक सैमसंग का यह फोन चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, वाइट, ऑलिव ग्रीन और पर्पल में आ सकता है। ब्लास ने कहा कि यह फोन कई मामलों Galaxy S21 के प्लस मॉडल जैसा हो सकता है

फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें तीन कैमरे लगे हैं। एलईडी फ्लैश कैमरा यूनिट के बाहर मौजूद है। फोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां पतले बेजल्स के साथ इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है। फोन के राइट साइड में पावरक और वॉल्यूम रॉकर बटन दिया गया है।

Samsung Galaxy S21 FE के लीक्ड फीचर

फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। कंपनी इस फोन को दो वैरिएंट 6GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड ऐंगल लेंस, एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए कंपनी फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। फोन में 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। हाल ही में इंडियन मार्किट में लांच किये गया Galaxy S20 FE 5G 47,999 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version