Samsung Galaxy M40 vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro: कौन निकलेगा सबसे आगे?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Samsung ने अपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज Galaxy M40 को कल लांच कर दिया है जो साफ़ तौर पर Redmi Note 7 Pro और Realme 3 Pro को सीधे टक्कर देता है। इन तीनो ही फ़ोनों को कंपनी ने काफी किफायती कीमत पर पेश किया है जिसमे Note 7 Pro अपनी कीमत के साथ इस सेगमेंट के बेस्ट स्मार्टफोनों से एक है तो चलिए देखते है की क्या Galaxy M40 इस सेगमेंट में बेस्ट साबित होता है? तो चलिए शुरू करते है:

यह भी पढ़िए: Redmi K20 Pro vs Oppo Reno 10x Zoom: लेटेस्ट फ्लैगशिप फ़ोनों में कौन है बेस्ट

Samsung Galaxy M40 vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro: स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy M40 Redmi Note 7 Pro Realme 3 Pro
डिस्प्ले 6.3-इंच, 1080 x 2340, LCD, इनफिनिटी-O 6.3-इंच, 1080 x 2340 IPS LCD, डॉट नौच 6.3 इंच, 1080 x 2340 पिक्सेल IPS LCD, ड्यू ड्राप नौच
प्रोसेसर 2.0 GHz, ओक्टा-कोर 675 चिपसेट 2.0GHz, ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 2.2 GHz, ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710
रैम 6GB 4GB/6GB 4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB, हाइब्रिड कार्ड स्लॉट 64GB/128GB,हाइब्रिड कार्ड स्लॉट 64GB/128GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई, One UI MIUI 10 (एंड्राइड पाई) Color OS 6.0 (एंड्राइड पाई)
रियर कैमरा 32MP (F1.7) + 8MP (f/2.2, 12mm अल्ट्रावाइड सेंसर) + 5MP (f/2.2, डेप्थ सेंसर) 48MP (f/1.8) + 5MP (f/2.4) 16MP (F/1.7) + 5MP (F/2.4)
फ्रंट कैमरा 16MP (F2.0) 13MP (f/2.0) 25MP (f/2.0)
अन्य 4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, 4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक 4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक
बैटरी 3500mAh, 15W फ़ास्ट चार्जिंग 4000mAh, 18W क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट 4045mAh, 20W VOOC फ़ास्ट चार्जिंग
कीमत 19,999 रुपए 13,999 रुपए / 16,999 रुपए 13,999 रुपए / 16,999 रुपए

Samsung Galaxy M40 vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro: डिजाईन और बिल्ड

Samsung Galaxy M40 vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro
Galaxy M40

अगर डिजाईन की बात करे तो Galaxy M40 में आपको प्लास्टिक बॉडी दी गयी है जिसपर ग्लास-फिनिश मिलती है जिसको कंपनी ग्लास्टिक बॉडी का नाम देती है वही Realme 3 Pro में भी आपको प्लास्टिक बॉडी ही मिलती है। दोनों फ़ोनों से अलग Redmi Note 7 Pro में आपको ग्लास-बॉडी दी गयी है जो हाथ में पकड़ने पर काफी प्रीमियम फ़ील देता है और ग्रेडिएंट डिजाईन काफी अच्छा भी लगता है।

Samsung Galaxy M40 vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro
Realme 3 Pro

तीनो फ़ोनों में Redmi Note 7 Pro सबसे भारी है। Note 7 Pro के 187 ग्राम वजन की तुलना में Realme 3 Pro का वजन 172 ग्राम है तथा Galaxy M40 यहाँ 168 ग्राम है जो इस मामले में सबसे हल्का है। पीछे की तरफ Redmi Note 7 Pro में आपको कैमरा सेटअप काफी उठा हुआ मिलता है जो कवर के साथ भी थोडा उठा ही दिखाई देता है। इस मामले में Galaxy M40 और Realme 3 Pro का कैमरा सेटअप उठा हुआ है लेकिन कुछ खास परेशानी नहीं देता है।

Samsung Galaxy M40 vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro
Redmi Note 7 Pro

Galaxy M40 और Redmi Note 7 Pro में आपको USB टाइप-C पोर्ट मिलता है जबकि Realme 3 Pro में माइक्रोUSB पोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy M40 vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro: डिस्प्ले

Samsung Galaxy M40 vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro
Samsung Galaxy M40

डिस्प्ले के मामले में सैमसंग हमेशा से बेहतर नज़र आता है लेकिन यहाँ पर किफायती कीमत की वजह से कंपनी ने 6.3-इंच की TFT डिस्प्ले गयी है वही पर Note 7 Pro और Realme 3 Pro दोनों में 6.3-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है।

Samsung Galaxy M40 vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro
Realme 3 Pro

तीनो फ़ोनों में आपको अलग-अलग तरह से फुल डिस्प्ले देने की कोशिश की गयी है जिसमे Note 7 Pro डॉट-नौच डिस्प्ले के साथ आता है, Realme 3 Pro ड्यू-ड्राप नौच के साथ वही पर Galaxy M40 में आपको लेटेस्ट पंच होल डिस्प्ले या इनफिनिटी-O डिस्प्ले दी गयी है।

Samsung Galaxy M40 vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro
Redmi Note 7 Pro

यहाँ पर आपको Note 7 Pro और Relame 3 Pro में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है Note 7 Pro में ग्लास बॉडी होने की वजह से पीछे की तरफ भी ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी है लेकिन Galaxy M40 यहाँ पर थोडा पीछे दिखता है क्योकि इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 की ही प्रोटेक्शन दी गयी है।

Samsung Galaxy M40 vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro: परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

Samsung Galaxy M40 तथा Redmi Note 7 Pro में आपको 11nm प्रोसेस आधारित स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट दी गयी है जो साफ़ तौर पर Realme 3 Pro में दी गयी स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट को बेंचमार्क स्कोर के मामले में पीछे छोड़ देती है।

Samsung Galaxy M40 vs. Redmi Note 7 Pro vs. Realme 3 Pro Benchmark Scores

Benchmark Score Samsung Galaxy M40 Redmi Note 7 Pro Realme 3 Pro
AnTuTu 170333 179459 157920
Geekbench 4 Single-core 2273 2391 1445
Geekbench 4 Multi-core 6303 6559 5849
3D Mark Sling Shot 1772 1786 2648

अगर स्कोर को थोडा अलग रखे और दैनिक इस्तेमाल की बात करे तो हमने तीनो फ़ोनों को लगभग 1 हफ्ते तक इस्तेमाल किया है और हमारी टेस्टिंग में तीनो ही फोन काफी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम रहे है लेकिन अगर किसी को बेहतर चुनना है तो निजी रूप में मैं गेमिंग, मल्टी-टास्किंग और अन्य पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए Realme 3 Pro थोडा बेहतर कहूँगा क्योकि इस में आपको बेहतर गेमिंग के साथ अच्छा बैटरी बैकअप और हीट कण्ट्रोल भी मिलता है।

इसी के साथ Redmi Note 7 Pro और Realme 3 Pro दोनों ही फ़ोनों में 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है जबकि Galaxy M40 सिर्फ 6GB वरिएन्त के साथ ही पेश किया गया है। इसी के साथ Realme 3 Pro का डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट इसको अन्य दोनों ही तुलना में एक अच्छा विकल्प साबित करता है।

अगर सॉफ्टवेयर की बात करे तो तीनो ही फ़ोनों में आपको एंड्राइड पाई आधारित कस्टम स्किन देखने को मिलती है। Redmi के MIUI में आने वाले ऐड इसको काफी पीछे धकेल देते है जबकि Realme 3 Pro का Color OS 6.0 पुराने वर्जन के ऊपर एक अच्छा अपडेट है जिसमे कस्टम बटन फीचर और नेविगेशन जेस्चर जैसे फीचर भी मिलते है लेकिन ये भी Samsung के लेटेस्ट OneUI से बेहतर साबित नहीं हो पाता है। सैमसंग की ये नई काफी प्रीमियम लुक के साथ यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस भी देती है।

अगर आप ऑनलाइन विडियो कंटेंट काफी देखते है तो Galaxy M40 और Realme 3 Pro आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होते है क्योकि इनमे L1 सर्टिफिकेट दिया गया है जिसके साथ आप Netflix, Amazon Prime पर HD कंटेंट देख पाएंगे। Redmi Note 7 Pro में भी आपको L1 DRM सर्टिफिकेट मिलता है लेकिन HD स्ट्रीमिंग अभी भी नहीं की जा सकती है।

Galaxy M40 vs Realme 3 Pro vs Redmi Note 7 Pro: कैमरा परफॉरमेंस

Samsung Galaxy M40 vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro comparison

अगर सिर्फ नंबर देखने को Redmi Note 7 Pro अपने 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ सबसे आगे खड़ा दिखाई देता है जिसके बाद आता है 32MP प्राइमरी सेंसर वाला गैलेक्सी M40 और अंत में 16MP वाला Realme 3 Pro।लेकिन एक बात यहाँ गौर करने वही ये है कि Note 7 Pro और Galaxy M40 पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते है तो इफेक्टिव इमेज आपको क्रमशः 12MP और 8MP की ही मिलती है जिसके बाद Realme 3 Pro थोडा बेहतर नज़र आता है।

इसके अलावा Note 7 Pro और Realme 3 Pro में आपको 5MP का एक्स्ट्रा डेप्थ सेंसर दिया गया है जबकि Galaxy M40 में 5MP डेप्थ सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी देखने को मिलता है जो इसको इन् दोनों से थोडा बढ़त देता है।

Samsung Galaxy M40 vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro comparison

सामने की तरफ Note 7 Pro में 13MP का सेल्फी कैमरा है जबकि Realme 3 Pro 25MP के साथ सबसे आगे है। 16MP सेल्फी कैमरे के साथ Galaxy M40 इन दोनों के बीच में खड़ा रहता है। Realme 3 Pro में आपको मल्टी-फ्रेम सिंथेसाइज़र टेक्नोलॉजी मिलती है जिसकी मदद से आप 64MP के अल्ट्रा-HD शोर्ट भी क्लिक कर सकते है।

रियल-लाइफ एक्सपीरियंस की बात करे तो Redmi Note 7 Pro इन् दोनों ही फ़ोनों से काफी बेहतर नज़र आता है लेकिन लो-लाइट फोटो या नाईट-शोर्ट में Realme 3 Pro भी आपको अच्छा इमेज आउटपुट देने में सक्षम है। सैमसंग ने यहाँ पर डेडिकेटेड नाईट-मोड नहीं दिया है जिसकी वजह से नाईट शोर्ट में कैमरा काफी निराश करता है।

Galaxy M40 vs Realme 3 Pro vs Redmi Note 7 Pro: बैटरी

Samsung Galaxy M40 vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro comparison

नंबर की बात करे तो सीधे तौर पर Realme में दी गयी 4045mAh बैटरी Note 7 Pro की 4000mAh से बड़ी दिखाई देती है। इसी के साथ Note 7 Pro में आपको 18W क्विक-चार्ज 4.0 का सपोर्ट दिया गया है लेकिन बॉक्स में सिर्फ 15W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। Realme यहाँ पर भी आगे दिखाई देता है क्योकि बॉक्स में ही आपको 20W VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला चार्जर दिया गया है।

Galaxy M40 vs Realme 3 Pro vs Redmi Note 7 Pro: कौन सी डिवाइस है वैल्यू फॉर मनी?

अब निष्कर्ष की बात करे तो तीनो ही फ़ोनों में आपको कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। तीनो ही फोन अपनी-अपनी कीमत और फीचर कॉम्बिनेशन के साथ वैल्यू फॉर मनी साबित होते है।

यहाँ Realme 3 Pro में आपको इस कीमत में VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग, बेहतर नाईट मोड और अच्छी गेमिंग मिलती है वही पर Redmi Note 7 Pro में पर्याप्त लाइटिंग में आकर्षक कैमरा आउटपुट मिलता है साथ ही डिवाइस का सॉफ्टवेयर और फीचर भी यूजर को काफी पसंद आते है। Galaxy M40 की जहाँ तक बात है तो इसमें आपको ब्रांड वैल्यू के साथ लेटेस्ट OneUI सॉफ्टवेयर और अच्छी कैमरा परफॉरमेंस देखने को मिलती है लेकिन कीमत थोडा सा ज्यादा भी है।

तो अगर आप फ़्लैश सेल का इन्तजार कर सकते है और MIUI के ऐड आपको ज्यादा परेशान नहीं करते है तो Redmi Note 7 Pro एक अच्छा ऑप्शन साबित होता है लेकिन अगर आप ब्रांड वैल्यू और लेटेस्ट OneUI को पसंद करते है और थोडा एक्स्ट्रा खर्च कर सकते है तो Galaxy M40 आपको जरुर पसंद आएगा। Realme 3 Pro इन दोनों ही फ़ोनों के बीच में खड़ा नज़र आता है तो अगर सिर्फ गेमिंग आपकी प्राथमिकता है तब इस विकल्प को भी आप खरीद सकते है।

क्यों खरीदे Galaxy M40?

  • यूजर फ्रेंडली यूजर इंटरफ़ेस
  • पंच-होल डिस्प्ले
  • HD स्ट्रीमिंग सपोर्ट
  • ब्रांड वैल्यू

क्यों खरीदे Redmi Note 7 Pro?

  • अच्छा डिजाईन
  • कैमरा परफॉरमेंस
  • कस्टमाइज़ MIUI स्किन
  • USB टाइप-C पोर्ट

क्यों खरीदे Realme 3 Pro?

  • गेमिंग परफॉरमेंस
  • VOOC 3.0 चार्जिंग
  • लो-लाइट कैमरा परफॉरमेंस
  • एंड्राइड Q बीटा सपोर्ट

Related Articles

ImageInstagram live video को सेव या डाउनलोड कैसे करें?

यदि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं, और अक्सर लाइव आकर अपने फैंस के प्रश्नो के उत्तर देना और उनसें इंटरैक्ट होना पसंद करते हैं। कई बार अपने उस लाइव सेशन को सेव करना चाहते हैं, ताकि किसी अन्य प्लेफॉर्म पर या बाद में अपने ही इंस्टाग्राम पर शेयर कर सके, जिससे इंगेजमेंट बढे और अकाउंट में ग्रोथ …

ImageSamsung Galaxy M40 रिव्यु (समीक्षा): किफायती कीमत में पंच होल प्रीमियम डिजाईन

Samsung India के वाईस प्रेसिडेंट Asim Warsi ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा की दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर कंपनी मुख्य उद्देश्य यूजर के लिए सबसे अच्छी डिवाइस पेश करना है ना की सिर्फ नंबर 1 कंपनी बनना। और इसी टारगेट को पूरा करने के लिए कंपनी ने हाल ही में …

Imageबेस्ट 10 स्मार्टफोन जिनमे मिलती है आकर्षक ग्रेडिएंट ग्लास फिनिश

आज के समय में ग्लास-फिनिश डिजाईन स्मार्टफोन का सबसे जरूरी हिस्सा बन गया है। अगर हम एक दो स्मार्टफोन मेकर या प्राइस सेगमेंट को छोड़ दे तो लगभग सभी फ़ोनों में आपको आकर्षक ग्लास ग्रेडिएंट फिनिश देखने को मिलती है। सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट में ही नहीं किफायती कीमत मे भी आपको ग्रेडिएंट डिजाईन दिया गया …

ImageMotorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G कौन हैं बेहतर

हाल ही में भारतीय बाज़ार में  दो नए स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro और Redmi Note 13 Pro 5G लॉन्च हुए है। कीमत के मामले में Redmi Note 13 Pro 5G सस्ता है, लेकिन फीचर के मामले में  Motorola Edge 50 Pro आगे है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3, 6.7-inch 1.5K FHD+ pOLED 144Hz …

ImageSamsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max Vs Google Pixel 8 Pro – स्मार्टफोन बाज़ार के टॉप 3 दावेदारों में सबसे बेहतर कौन ?

आखिरकार Samsung का प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोन Galaxy S24 Ultra भारतीय बाज़ार में आ चुका है। इस मॉडल में सबसे ख़ास हैं कैमरा, एक फ़ास्ट प्रोसेसर और नया Galaxy AI । ये बाज़ार के सबसे प्रीमियम फोनों में से एक है, जिसकी कीमत भारत में लगभग 1,50,000 रुपए तक है। लेकिन इसी की तरह बाज़ार में …

Discuss

Be the first to leave a comment.