Home न्यू लांच Samsung Galaxy M32 इंडिया में हुआ 90Hz डिस्प्ले और 6000mah बैटरी के...

Samsung Galaxy M32 इंडिया में हुआ 90Hz डिस्प्ले और 6000mah बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और फीचर

0
Galaxy M32 launched in India

Samsung Galaxy M32 को आज इंडियन मार्किट में कंपनी ने अपने मिड-रेंज लाइनअप के तहत पेश कर दिया है। इस लेटेस्ट M-सीरीज स्मार्टफोन में आपको MediaTek G35 चिपसेट देखनें को मिलती है। इसके अलावा यहाँ 90HZ AMOLED डिस्प्ले, 6,000mAh बैटरी के साथ 64MP क्वैड कैमरा सेटअप भी दिया गया है। तो चलिए नज़र डालते है फोन के फीचरों पर:

Samsung Galaxy M32 के फीचर

सामने की तरफ आपको Galaxy M32 में 6.4-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। कंपनी के दावे के अनुसार यह 800 निट्स की ब्राइटनेस देने में सक्षम है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सेल के मैक्रो और डेप्थ लेंस दिए गये है। सामने U शेप नौच में 20 मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर भी इस्तेमाल किया गया है। बायोमेट्रिक के लिए यहाँ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है।

फोन में जैसा पहले ही बताया जा चूका है की MediaTek Helio G85 का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 6GB LPDDR4x तक के रैम और 128GB स्टोरेज आप्शन के साथ पेश किया गया है। 6,000mah की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Samsung Galaxy M32 की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने 4GB रैम ऑप्शन को 14,999 रुपए की कीमत में जबकि 6GB रैम मॉडल को 16,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। आप डिवाइस को Amazon India और Samsung India की वेबसाइट से खरीद सकते है।

Samsung Galaxy M32 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy M32
डिस्प्ले 6.4″ FHD+ 90Hz sAMOLED, 800 निट्स मैक्सिमम ब्राइटनेस
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 11 आधारित OneUI
प्रोसेसर MediaTek Helio G85
बैटरी 6000mAh, 15W फ़ास्ट चार्जिंग
मेमोरी 4/6GB रैम + 64/128GB स्टोरेज
कैमरा 64MP क्वैड कैमरा  + 20MP सेल्फी कैमरा
अन्य साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm जैक, USB-C पोर्ट, ड्यूल सिम 4G VoLTE, ड्यूल बैंड WiFi, ब्लूटूथ, और GPS
लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version