Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy M32 5G का ऑफिशियल वेबसाइट पर सपोर्ट पेज लाइव, जल्दी...

Samsung Galaxy M32 5G का ऑफिशियल वेबसाइट पर सपोर्ट पेज लाइव, जल्दी भारत में हो सकता है लॉन्च

0

समसंग जल्दी ही अपना नया किफायती स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 5G भारत में लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन के साथ Geekbench पर भी देखा जा चुका है। और अब इसका सपोर्ट पेज कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र आया। हालांकि अब इसे डिलीट कर दिया गया है। लेकिन लग रहा है कि ये किफ़ायती स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ जल्दी ही भारत में दस्तक देगा। आइये विस्तार से इस पर चर्चा करते हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Buds 2 के सभी स्पेसिफिकेशन लीक हुए

Galaxy M32 5G को SM-M326B/DS मॉडल नंबर के साथ देखा गया था और भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा भी इसे प्रामाणिकता मिल चुकी है। इसका सपोर्ट पेज आज Samsung की वेबसाइट पर नज़र आया, जो SM-M326B/DS नाम से दिख रहा था। और इसी से अंदेशा लगाया जा रहा है कि लॉन्च डेट बेहद क़रीब है। हालांकि सपोर्ट पेज पर इसकी स्पेसिफिकेशन को लेकर ज़्यादा जानकारी नहीं थी।

अगर फ़ीचरों की बात करें, तो Galaxy M32 5G को Geekbench पर MediaTek Dimensity 720 चिप के साथ देखा गया था और उस लिस्टिंग के अनुसार इसमें 6GB RAM आ सकती है। हालांकि इसके अन्य स्टोरेज विकल्प आने की भी उम्मीद है, जिनके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3, और Galaxy Buds 2 की कीमतें लीक हुईं

इस स्मार्टफोन को लेकर जो अफवाहें लोगों के बीच तूल पकड़ रही हैं, उनके अनुसार Galaxy M32 5G में 6.5 इंच की HD+ Infinity-V डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा (48MP मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर) और 15W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी आ सकती है। अंदाज़ा है कि ये 17,999 रूपए की कीमत के साथ बाज़ार में आ सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version