Home न्यूज़ Samsung Galaxy M31s इंडिया में 30 जुलाई को 6,000mAh बैटरी के साथ...

Samsung Galaxy M31s इंडिया में 30 जुलाई को 6,000mAh बैटरी के साथ होगा लांच, जाने इसकी खासियत

0

Samsung एक बार फिर अपनी किफायती M-सीरीज एक तहत नए स्मार्टफोन को लांच करने के लिए तैयार है। कंपनी 30 जुलाई को इंडिया में Galaxy M31s को लांच करने वाली है। यह डिवाइस M30 का अपग्रेड वर्जन होगा जो मिड-रेंज प्राइस टैग के साथ पेश किया जायेगा।

साउथ कोर्रियाई कंपनी ने Amazon India पर डिवाइस का डेडिकेटेड पेज भी लाइव कर दिया है। फोन में आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा क्वैड कैमरा सेटअप के तहत मिलेगा। साथ में 6,000mAh की बड़ी बैटरी भी इसको काफी ख़ास बनाती है। तो चलिए डिवाइस के अन्य फीचरों पर भी नज़र डालते है:

Samsung Galaxy M31s के आपेक्षित फीचर

Galaxy M31s साफ़ तौर पर M31 का ही एक अपग्रेड वर्जन होगा तो इसमें आपको सामने की तरफ 6.5-इंच की AMOLED डिस्प्ले M सीरीज में पहली बार पंच होल के साथ देखने को मिल सकती है। डिस्प्ले का रेज़ोलुशन FHD+ होने के साथ 420 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस का सपोर्ट भी हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे की तरफ क्वैड कैमरा सेटअप के तहत 64MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर दिए गये है। कैमरा यहाँ Single Take फीचर के साथ आयेगा जिसमे आप एक क्लिक से एक से अधिक फोटो कैप्चर कर सकते है। सामने की तरफ 32MP का SonyIMX616 सेंसर आपको सेल्फी और विडियो कॉल के लिए दिया है।

फोन में आपको 6,000mAh की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है जो लगभग 2 दिन का बैकअप देने में सक्षम है। फोन में रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा। चिपसेट जहाँ तक है फोन में Exynos 9611 दी जाएगी। Galaxy M31s आपको एंड्राइड 10 आधारित OneUI पर रन करता हुआ मिलेगा।

Samsung Galaxy M31s की कीमत

रैम और स्टोरेज वरिएन्त से जुडी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लें उम्मीद है की यहाँ 6GB रैम वरिएन्त आपको 20,000 रुपए से कम की कीमत में देखने को मिल सकता है। बाकि जानकारी 30 जुलाई को लांच के बाद ही साफ़ होंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version