Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy M10s के कुछ स्पेसिफिकेशन हुए लीक: फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी...

Samsung Galaxy M10s के कुछ स्पेसिफिकेशन हुए लीक: फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है

0

Samsung Galaxy M10s स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के बारे में कई प्रकार की लीक रिपोर्ट सामने आ रही हैं। अब लेटेस्ट लीक इस स्मार्टफोन के Android Enterprise लिस्टिंग से सामने आई हैं। इस लीक में  सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आई हैं। तो चलिए नजर डालते है लीक हुई जानकरी पर:

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy M10 का रिव्यु

Samsung Galaxy M10s से जुडी जानकरी

लेटेस्ट लीक के मुताबिक, Samsung Galaxy M10s में 6.4-इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी। इससे पहले Galaxy M10 में 6.2-इंच की LCD डिस्प्ले दी गई थी, जिसका रेज्यूलेशन HD+ है। सैमसंग का ये अपकमिंग स्मार्टफोन कुछ दिनों पहले Geekbench लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, Galaxy M10s में Exynos 7885 ओक्ट-कोर चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 3GB की RAM होगी और ये एंड्राइड पाई पर आधारित सैमसंग के OneUI पर रन करेगा।

बेंचमार्क लिस्टिंग के दौरान इस स्मार्टफोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 1,217 का स्टोर और मल्टी कोर टेस्ट मेें 3,324 स्टोर हासिल किए हैं। इसके साथ ही सैमसंग अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दे सकता है जो कि फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगी।

इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इस कैमरा सेटअप में एक अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस और वाइड एंगल कैमरा लेंस शामिल होंगे। इसके साथ ही दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक,और FM Radio दिया जा सकता है।

Samsung अपने अपकमिंग Samsung Galaxy M10s को कब लॉन्च करेगी फिलहाल इसकी जानकारी भी नहीं है। अपकमिंग स्मार्टफोन को कंपनी 10,000 रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है। कंपनी साल की शुरुआत में Galaxy M10 स्मार्टफोन को 7,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version