Home Uncategorized AMOLED डिस्प्ले वाला Samsung Galaxy J2 (2017) स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च;...

AMOLED डिस्प्ले वाला Samsung Galaxy J2 (2017) स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च; जानिये कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

0

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में अपनी लोकप्रिय J सीरीज का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy J2 (2017) को लॉन्च किया है। भारत में फेस्टिवल महीने को देखते हुए इस फोन को ऑफलाइन मार्केट में लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत 7,390 रुपये तय की गयी है। (Read in english)

यह भी पढ़ें: BlackBerry के नए स्मार्टफोन पर नया खुलासा, वाटर रेसिस्टेंट खूबी वाला होगा BlackBerry Motion

इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें, तो Galaxy J2 (2017), 4.7 इंच की QHD सुपर AMOLED डिस्प्ले (540×960 पिक्सल रिजोल्यूशन) के साथ आता है।

Galaxy J2 (2017) सैमसंग के एक्सीनॉस 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर चिपसेट द्वारा संचालित होता है, जिसमें 1GB रैम दी गयी है। फोन की इंटरनल स्टोरेज क्षमता 8GB है जिसे माइक्रो SD कार्ड के माध्यम से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा, फोन में ऑटोफोकस वाला 5MP का मुख्य कैमरा है। साथ ही फोन में सामने की तरफ 2MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, USB OTG, Bluetooth 4.1, GPS, Glonass, और 3.5mm audio jack शामिल हैं। इसके अलावा फोन में 2,000mAh की बैटरी इस्तेमाल की गयी है।

यह भी पढ़ें: 8 इंच डिस्प्ले वाला Samsung Galaxy Tab A(2017) हुआ लॉन्च-जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy J2 (2017) कीमत व उपलब्धता

Samsung Galaxy J2 भारत में ऑफलाइन मार्केट में मेटालिक गोल्ड और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। फोन की कीमत 7,390 रुपये तय की गयी है।

Samsung GalaxyJ2 (2017) के स्पेसिफिकेशन्स

Model Samsung Galaxy J2 (2017)
Display 4.7-inch, qHD (960 X 540)
Processor 1.3Ghz quad-core
RAM 1GB
Internal Storage 8GB  (4.3GB free), expandable up to 128GB
Software Android
Primary Camera 5MP
Secondary Camera 2MP
Dimensions 136.5 x 69.0 x 8.4mm; 130g
Battery 2000mAh
Others 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth, GPS
Price Rs.7,390

 

यह भी पढ़ें: बेज़ल-लैस डिस्प्ले वाला Xiaomi Mi Mix 2 हुआ भारत में लॉन्च: जानिये इसकी कीमत, फीचर और स्पेसिफिकेशन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version