Home न्यूज़ Samsung Galaxy A90 5G हुआ स्नैपड्रैगन 855 के साथ पेश: जाने इसकी...

Samsung Galaxy A90 5G हुआ स्नैपड्रैगन 855 के साथ पेश: जाने इसकी स्पेसिफिकेशन

0
Samsung Galaxy A90 5G

Samsung ने सितम्बर महीने की शुरुआत अपने नए फोन लांच के साथ की है। Galaxy A90 5G के रूप में Galaxy A-सीरीज में एक नया सदस्य शामिल किया है। साउथ कोरिआई कंपनी ने अपने ग्लोबल न्यूज़रूम के जरिये डिवाइस की घोषणा की है जिसमे आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ आपको 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया गया है।

अभी के लिए 5G कनेक्टिविटी इंडियन मार्किट में कोई ख़ास जगह नहीं बनाती है लेकिन सिको फ्यूचर-प्रूफ कहा जा सकता है तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस की स्पेसिफिकेशन पर:

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy A70 रिव्यु (समीक्षा): सैमसंग का बड़ा और बेहतर मिड-रेंज फोन?

Samsung Galaxy A90 5G के फीचर

Galaxy A90 5G में आपको सामने की तरफ 6.7-इंच की FHD+ sAMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दी गयी है। ऊपर दिए छोटे नौच एरिया में आपको 32MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी मिलता है। फ्रंट कैमरा फेस रिकग्निशन को भी सपोर्ट करता है तो आप फेस अनलॉक के साथ इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल भी कर सकते है।

पीछे की तरफ आपको इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है। 48MP सेंसर के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर तथा 5MP डेप्थ सेंसर भी दिए गये है।

प्रोसेसर की बात करे तो यह स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ X50 मॉडेम को सपोर्ट करता है। इसमें 6GB/8GB रैम तथा 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है जिसको आल माइक्रोSD की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते है। Galaxy A90 5G आपको एंड्राइड पाई आधारित OneUI पर रन करती हुई मिलती है।

यह भी पढ़िए: साल 2019 के स्नैपड्रैगन 855 प्लस के साथ उपलब्ध 10 बेहतरीन स्मार्टफोन

सैमसंग ने इसमें 5G सपोर्ट के साथ ही हाई-सप्पेद ऑनलाइन गेमिंग के लिए गेम-बूस्टर फीचर भी दिया है। Galaxy A90 5G में 4,500mAh की बैटरी 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के आती है। यह डिवाइस 4 सितम्बर को कोरिया में पेश होगी जहाँ इसकी कीमत भी बताई जाएगी साथ ही यह ब्लैक और वाइट चक्र ऑप्शन के साथ ओएश की गयी है।

Samsung Galaxy A90 5G Product Specs

Galaxy A90 5G
नेटवर्क 5G Non-Standalone (NSA), Sub6
डिस्प्ले
  • 6.7-इंच FHD+ (1080×2400) sAMOLED
  • इनफिनिटी-U डिस्प्ले
कैमरा रियर 48MP + 8MP + 5MP
फ्रंट 32MP
माप और वजन 164.8 x 76.4 x 8.4 mm; 206g
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855
रैम और स्टोरेज
  • 6GB / 8GB रैम
  • 128GB इंटरनल स्टोरेज
बैटरी 4,500 mAh, 25W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग
कलर ब्लैक, वाइट
अनलॉक सिस्टम ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट, फेस रिकग्निशन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version