Home रिव्यु Samsung Galaxy A22 5G डिटेल रिव्यु: Samsung ब्रांड दीवानों के लिए एक...

Samsung Galaxy A22 5G डिटेल रिव्यु: Samsung ब्रांड दीवानों के लिए एक किफ़ायती 5G फ़ोन

0

महामारी और दुनिया में चिप की कमी से वियतनाम में प्रोडक्शन यानि कि स्मार्टफोन उत्पादन करने वाले प्लांटों पर काफी प्रभाव पड़ा। लेकिन बावजूद इसके, Samsung ने किसी तरह अपना Galaxy -A सीरीज़ का पहला 5G किफ़ायती (affordable) स्मार्टफोन Galaxy A22 5G को भारत लॉन्च करने में कामयाबी हासिल की। ख़ासकर भारत में, 5G स्मार्टफोन बहुत तेज़ी से लॉन्च होते जा रहे हैं और इनका बाज़ार बढ़ रहा है। ऐसे में Samsung ने Galaxy M42 5G के बाद Galaxy A22 5G को भी भारतीय बाज़ार में किफायती दामों पर उपलब्ध कराया है। हालांकि एक और स्मार्टफोन Galaxy A52s भी हाल ही में लॉन्च हुआ है, लेकिन वो एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। अब कह सकते हैं कि ये दक्षिणी कोरियाई ब्रांड M42 और A22 जैसे फोनों के साथ, चीन के 25,000 रूपए तक के 5G स्मार्टफोनों को टक्कर दे सकती है। (Read in EnglishSamsung Galaxy A22 5G review)

ये भी पढ़ें: Chipset FAQ : चिपसेट या प्रोसेसर क्या है? जानिये चिपसेट से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब

Samsung Galaxy A22 5G इस समय भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। लेकिन Samsung क्या वास्तव में आपको इस कीमत पर एक अच्छा फीचरों वाल फ़ोन देने में सफल हो पाया है ? आइये इस सवाल का जवाब आपको हम इस Samsung Galaxy A22 5G के विस्तृत रिव्यु में देने की कोशिश करते हैं।

कंटेंट:

Samsung Galaxy A22 5G अनबॉक्सिंग

Samsung ने यहां भी एक recycle हो जाने वाले बॉक्स का इस्तेमाल ही जारी रखा है और एक्सेसरी देने से परहेज़ किया है। इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन में भी पहले से फ़ोन पर लगे आने वाले स्क्रीन गार्ड की कमी आपको नज़र आएगी और TPU केस भी इसमें नहीं है। जो आपको इस फ़ोन के बॉक्स में मिलता है, वो है-

  • Galaxy A22 5G स्मार्टफोन
  • चार्जर और केबल
  • सिम इजेक्टर टूल
  • एक क्विक सेटअप गाइड और बाकी कागज़ात

Samsung Galaxy A22 5G रिव्यु: डिज़ाइन

पहले Galaxy-A सीरीज़ में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोनों का डिज़ाइन बेहद अलग होता था और एक स्वैग के साथ आता था, लेकिन धीरे-धीरे एंट्री लेवल M-सीरीज़ और A-सीरीज़ के बीच डिज़ाइन काफर्क खत्म होता जा रहा है। Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ देखते हैं तो डिज़ाइन शानदार लगता है, लेकिन सामने की तरफ पलटते ही वही V-शेप की नौच नज़र आ जाती है, जैसे कंपनी M-सीरीज़ के एंट्री लेवल स्मार्टफोन में देती है। सामने की तरफ V-नौच, नीचे थोड़ा मोटा बेज़ेल और स्क्रीन के दोनों साइडों पर भी हल्के बेज़ेल नज़र आते हैं। हालांकि यहां हमें कीमतों को ध्यान में रखकर ही टिप्पणी करनी चाहिए।

Samsung Galaxy A22 5G का जो रिव्यु यूनिट यहां मौजूद है, वो सफ़ेद (Mint White) रंग का है और इस पर मैट फिनिश टेक्सचर के साथ ये आपकी आँखों को अपनी तरफ बहुत आकर्षित करता है। हालांकि इस पर उँगलियों के निशान भी आसानी से छप जाते हैं, तो लगातार इसे साफ़ करते रहने से ही ये प्रीमियम लुक दे पायेगा। Samsung ने यहां एक और अतरंगी चीज़ डिज़ाइन में की है और वो है बैक कवर और मुख्य फ़ोन की बॉडी के बीच मामूली सा फासला। जब भी रियर पैनल पर टैप करते हैं, तो ये थोड़ा सा अंदर की तरफ जाता है। हालांकि ये सिर्फ एक डिज़ाइन का चयन है, कोई चिंताजनक बात नहीं।

स्मार्टफोन का रियर पैनल और फ्रेम मिलाकर पूरी बॉडी यहां प्लास्टिक से बनी है, हालांकि बॉडी आपको देखने में मेटैलिक फिनिश देती है जो काफी अच्छा लगता है। इसमें भी कंपनी ने साइड में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह दी है जो दायीं एज पर फिट किया गया है। इसके इस्तेमाल के बाद हम कह सकते हैं कि ये सटीक और तेज़ी से काम करता है।

Galaxy A22 5G में दायीं ओर फिंगरप्रिंट सेंसर-कम-पावर बटन के अलावा वॉल्यूम रॉकर भी है। नीचे की तरफ आपको 3.5mm ऑडियो जैक,Type-C पोर्ट, माइक्रोफोन और लाउडस्पीकर भी मिलता है। हालांकि इस फ़ोन को आपको हल्की फुल्की बौछार से भी बचाना पड़ेगा, क्योंकि यहां कंपनी ने इसे किसी भी तरह की IP rating के साथ पेश नहीं किया है। जबकि इस रेंज में अन्य कई फोनों में पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP सर्टिफिकेशन दी गयी है।

Samsung Galaxy A22 5G रिव्यु: डिस्प्ले

आगे बढ़ते हैं, Galaxy A22 5G में जो डिस्प्ले है वो 6.6 इंच की 90Hz डिस्प्ले है जो यहां Full HD+ रेज़ॉल्यूशन के साथ फिट की गयी है। कंपनी ने यहां TFT पैनल का इस्तेमाल किया है जो AMOLED पैनल की तुलना में काफी कम दामों पर अच्छे और मार्किट-फ्रेंडली स्पेसिफिकेशन साथ आता है।

यहां फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ स्क्रीन पर साफ़ और क्रिस्प डिटेल नज़र आती हैं। सामने की तरफ से देखने पर A22 5G की ये TFT डिस्प्ले काफी ब्राइट भी दिखती है। लेकिन अगर बात करें कि रंग कितने सटीक (color accuracy) दिखते हैं, तो यहां ये स्मार्टफोन थोड़ा पीछे रह गया है। वहीँ व्यूइंग एंगल में भी ये IPS या AMOLED डिस्प्ले का मुकाबला नहीं कर पाया है। यही कारण है कि जब आप फ़ोन को थोड़ा सा भी टिल्ट करते हैं तो स्क्रीन फेड दिखने लगती है।  

Samsung Galaxy A22 5G रिव्यु: परफॉरमेंस

Samsung की ये A-सीरीज़ का ये पहला 5G फ़ोन है जो MediaTek Dimensity 700 चिपसेट पर काम करता है। ये चिपसेट अपनी रेंज में सर्वोत्तम यानि कि best तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन फिर भी काफी हद तक मिड-रेंज में अच्छा परफॉर्म कर जाता है। रोजमर्रा जैसे कि इंटरनेट सर्फिंग, सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल और भी काफी कुछ ये बिना किसी रुकावट के करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें: इस सरकारी वेबसाइट द्वारा जान सकते हैं आपके नाम और आधार कार्ड पर कितने SIM लिए गए हैं

एक बार फिर आपको चिपसेट की डिटेल बता देते हैं। MediaTek Dimensity 700 एक 7nm आर्किटेक्टर पर आधारित सिस्टम-ऑन-चिप है। इसमें 2 Cortex A76 कोर (cores) 2.2GHz की क्लॉक स्पीड पर चलते हैं और बाकी के छः Cortex A55 कोर 2.0 GHz की स्पीड पर क्लॉक किये गए हैं। ग्राफ़िक्स का दारोमदार संभालने के लिए Mali-G57 GPU यहां मौजूद है।

हमने इस पर प्रचलित गेम Call of Duty Mobile और Battleground Unknown को डिफ़ॉल्ट ग्राफ़िक्स सेटिंग (जो कि मध्यम पर सेट थीं) के साथ खेलकर देखा है। इस दौरान केवल एक फ्रेम ड्रॉप हुआ। हम मानते हैं कि गेमिंग में ये बहुत अच्छा अनुभव नहीं है, लेकिन जो हाई-एंड मोबाइल गेम नहीं खेलते हैं उनके लिए ये ठीक होना चाहिए। इसके अलावा यहां Dimensity 700 SoC या तो आपको 6GB या 8GB रैम वैरिएंट के साथ मिलेगा और दोनों में 128GB eMMC स्टोरेज है। AndroBench स्पीड टेस्ट में, Samsung Galaxy A22 5G का Random Read स्कोर 115.7MB/ प्रति सेकेंड रहा और Random Write स्कोर 68.4MB रहा। बाकी के बेंचमार्क टेस्ट के परिणाम आप नीचे देख सकते हैं:

  • Antutu : 278401
  • PCMark for Android : 7221
  • 3D Mark: 3218
  • GFXBench 3.1: 21fps
  • Geekbench 5.3 : 558 (सिंगल कोर) और 1698 (मल्टी-कोर)

अब बढ़ते हैं सॉफ्टवेयर की तरफ, Samsung Galaxy A22 5G एंड्राइड 11 पर आधारित One UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। Samsung द्वारा एंड्राइड पर दी गयी One UI 3.1 स्किन कई फ़ीचरों के साथ आती है जैसे कि Samsung Pay, थीम स्टोर, क्विक शेयर (Quick share), ड्यूल मैसेंजर, गेम लॉन्चर, एज पैनल, और one-handed मोड और भी काफी कुछ।

इस UI में कई ब्लोटवेयर ऐप हैं और एक ‘discover’ टैब भी है जो एप्लीकेशनों के लिए सुझाव देती है। अच्छी बात ये हैं कि आप ज़्यादातर bloatware apps को हटा सकते हैं और उसके बाद इस ऐप डिस्कवर टैब को बंद कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने २ साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट का भी ग्राहकों को वादा दिया है।

यहां नेटवर्क के बारे में भी हमें बात करनी चाहिए। ये एक किफायती 5G स्मार्टफोन है जो 11 बैंड सपोर्ट के साथ आया है। यहां हम अभी 5G की सेवाएं तो टेस्ट नहीं कर सकते हैं क्योंकि भारत में इसे आने में अब भी कुछ वक़्त बाकी है। जहां तक 4G कनेक्टिविटी की बात है, ये Jio और Airtel दोनों पर ही काफी अच्छा चला। कॉलिंग के दौरान हमें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।

Samsung Galaxy A22 5G रिव्यु: कैमरा

कमरा डिपार्टमेंट में, Samsung Galaxy A22 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। 48MP का ये S5KGM2 सेंसर यहां Samsung अल्गोरिथम के साथ आता है जो दिन की रौशनी में आपको बेहद अच्छी तस्वीरें देने में सक्षम है। इसमें दिए गए Quad-Bayer तकनीक के कारण ही इस स्मार्टफोन का मुख्य रियर कैमरा अच्छी डिटेल और डायनामिक रेंज के साथ 12MP के शॉट दे पाता है।साथ ही तस्वीरों में रंग भी काफी ब्राइट और अच्छे आते हैं।  

हालांकि लो-लाइट वाली स्थितियों में तस्वीरों में काफी कमियाँ नज़र आती हैं। तस्वीरों की क्वालिटी तो गिरती ही है, लेकिन OIS फ़ीचर न होने के कारण इसमें आप कुछ ख़ास कर नहीं पाते हैं। हालांकि नाईट मोड है, लेकिन अच्छी तस्वीरों के लिए आपको नाईट मोड मोड में भी अपने हाथ steady यानि कि हिलने या कांपने नहीं देने होंगे, तभी जाकर तस्वीर अच्छी आ सकेंगी।

वहीँ इसके 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर ने भी हमें बहुत ज़्यादा प्रभावित नहीं किया है। इस कीमत के अनुसार भी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा से लिए गए शॉट्स में नॉइज़ तो दिखती है, साथ ही डिटेल्स भी कम हो जाती हैं। इनमें डायनामिक रेंज भी बहुत अच्छी नहीं रहती है।

अगर आप सेल्फी के शौक़ीन हैं, तो हम आपको बता दें कि इस कीमत में Galaxy A22 का सेल्फी कैमरा भी सबसे शार्प और बेहतर नहीं है। हालांकि 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के अनुसार ये अच्छी सेल्फी कैप्चर कर पाता है, लेकिन उसमें डिटेल्स और डायनामिक रेंज की कमी दिखती है।

Samsung Galaxy A22 5G रिव्यु: बैटरी

Samsung Galaxy A22 में 5,000mAh की बैटरी है जो काफी अच्छी चल जाती है। हमें एक बार चार्ज करने पर एक पूरे दिन से ज़्यादा की बैटरी लाइफ मिली। हालांकि बैटरी लाइफ बहुत अच्छी है, लेकिन चार्जिंग स्पीड उतनी ही धीमी है। ब्रांड इसके साथ आपको 15W का वॉल चार्जर बॉक्स में दे रहा है जो इसे आज कल के फ़ास्ट चार्जिंग के ज़माने में, पूरा चार्ज करने में दो घंटे से भी ज़्यादा का समय लेता है।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Samsung Galaxy A22 5G खरीदना चाहिए?

Samsung Galaxy A22 इस केटेगरी में भारत में लॉन्च किया गया है जहां कम्पटीशन या प्रतियोगिता बहुत ज़्यादा और कठिन है। फिर भी यहां Galaxy A22 5G सबसे ऊपर है क्योंकि इसमें 11 5G बैंड सपोर्ट है, जो निकटतम भविष्य में ही एक आवश्यक फ़ीचर हो सकता है। इसकी तुलना में Realme X7 और OnePlus Nord जैसे फ़ोन भी हैं जो 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए हैं, लेकिन A22 5G की तुलना में उनमें सीमित 5G बैंड सपोर्ट हैं।

Samsung Galaxy A22 5G में कुछ अच्छी चीज़ें भी हैं जैसे कि इसकी स्क्रीन। इस फ़ोन में स्क्रीन की क्वालिटी भी संतोषजनक रही, वहीँ परफॉरमेंस बहुत अच्छा नहीं है, लेकिन ख़राब भी नहीं कहा जा सकता। हालांकि Galaxy A22 के कैमरा से ली गयी तस्वीरें बहुत अच्छी नहीं हैं, लेकिन हमने जो तस्वीरें क्लिक की हैं, वो सोशल मीडिया अकाउंट पर डालने के लिए अच्छी हैं।

ये भी पढ़ें: महंगे हुए Disney+ Hotstar के सभी प्लान; Mobile, Super या premium, क्या चुनेंगे आप ?

क्यों खरीदें:

  • बेहद अच्छी बैटरी लाइफ।
  • बेहतर कस्टम यूआई।
  • 90Hz डिस्प्ले
  • 11 5G बैंड सपोर्ट

क्यों ना खरीदें?

  • ब्लूटूथ के लिए aptX सपोर्ट नहीं है
  • चार्जिंग बेहद स्लो है।
  • स्पीकर अच्छे नहीं है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version